Charama latest news : पीएससी सेंटर शाहवाड़ा में आयोजन किया गया शिशु जन्म उत्सव एवं हितग्राही मिलन समारोह

Charama latest news :

Charama latest news चारामा !  पीएससी सेंटर शाहवाड़ा में शिशु जन्म उत्सव एवं हितग्राही मिलन समारोह का आयोजन 12 मई को किया गया।इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक  सावित्री मंडावी ,अध्यक्षता ग्राम सरपंच साधना कोडोपी, विशेष अतिथि नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग,दीपा सलाम जनपद सदस्य,लखनलाल जुर्री खंड चिकित्सा अधिकारी,मोहन ठाकुर वरिष्ठ ग्रामीण,कुंज लाल जैन जोन अध्यक्ष,श्याम लाल बालाजी सेक्टर अध्यक्ष उपस्थित रहे।

 

Charama latest news  अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ के पूर्व 12 मई जो की नर्स डे के रूप में भी मनाया जाता है इसलिए कार्यक्रम की शुरुआत के पहले नर्सिंग जीवन को प्रोफेशनल आयाम देने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती एवम दीप जलाया गया एवं उन्हें याद किया गया। क्योंकि इसी दिन इनका जन्म हुआ था और इन्होंने ही नर्स और उनके कार्य उनके सेवा भाव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।

कार्यक्रम की शुरुआत पर गीता नाग नर्स के द्वारा अपनी ओर से शिशु जन्म उत्सव और नर्स के ऊपर छत्तीसगढ़ी भाषा में कविताएं लिखी गई थी जिसको सभी के बीच सुनाया और नर्स की समाज में क्या भूमिका है पर प्रकाश डाला ।साथ शिशु के जन्म में नर्स की भूमिका एवं परिवार में खुशी के महत्व को भी कविताओं में दिखाने का प्रयास किया।

उनके कविताओं की सभी ने सराहना की ,जिसके बाद जनपद सदस्य दीपा सलाम के द्वारा इस अवसर पर वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों में किस तरह के संस्कार कब और कैसे उन्हे प्रदान किए जाएं ,पर चर्चा की गई अपने बच्चों को बचपन से ही अपने संस्कारों से अवगत कराने की बात कही। नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग के द्वारा नर्सों की समाज में भूमिका, समाज में उनकी सेवा एवं जनकल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि नर्सों के द्वारा कोरोना जैसी महामारी में भी अपनी जान की परवाह किए बिना 24– 24 घंटे लगातार ड्यूटी कर लोगों की जान बचाई ,जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं, हमेशा अच्छे कार्यों के लिए डॉक्टरों की सराहना की जाती है लेकिन डॉक्टरों की उस उपलब्धि के पीछे उनके पीछे काम करने वाली नर्स ही है, जो कि हर काम को शत प्रतिशत अंजाम तक ले जाने का प्रयास करती है !

उन्होंने शिशु जन्म पर छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में डेढ़ लाख बच्चे कुपोषण के शिकार थे छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती माताओं एवं कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार देकर कुपोषण की लड़ाई लड़ने में उन्हें सहायता प्रदान की ।

छत्तीसगढ़ में कुपोषण की दर धीरे-धीरे कम होती जा रही है वही एनीमिया ग्रस्त माताओं को भी सही इलाज देने का काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है ।जिन ग्रामीणों को माताओं को अस्पताल तक जाने में दिक्कत होती थी उन्हें हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से उनके घर तक सेवाएं दी जा रही है ,ताकि हर बच्चा, हर वर्ग पुरुष महिला स्वस्थ रहे। जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी के द्वारा अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नर्सों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए समाज सेवा में उनकी अग्रणी भूमिका बताई , नर्सों के कार्यों जमकर सराहना की एवं गांव गांव में आज जन्म दर में सुधार एवं स्वास्थ्य सेवाओं में अच्छी सफलता के लिए भी डॉक्टरों के साथ नर्सों भूमिका को अहम बताया और उनके कार्यों के लिए सेवकों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

आइटम उपस्थित गर्भवती माताओं को बच्चों के अच्छे पालन पोषण के लिए प्रेरित किया एवं आने वाले बच्चों के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं ग्रामीणों के द्वारा विधायक से सीएससी सेंटर शाहवाडा में बोर खनन ,डॉक्टर एवं नर्स के लिए सरकारी क्वार्टर या आवास निर्माण, सोलर लाइट ,मुख्य मार्ग से अस्पताल और सरकारी क्वार्टर तक सीसी सड़क सहित अन्य जन सुविधा की मॉग की।

जिसे विधायक के द्वारा पूर्ण कराने का आश्वासन दिया एवं कार्यक्रम में उपस्थित माताओं के साथ छोटे-छोटे बच्चों के लिए उपहार स्वरूप 5000 रुपए स्वास्थ्य विभाग को भेट की, जिससे वह बच्चों को अपनी ओर से कुछ उपहार दे सकें ।वही शिशु जन्म उत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से छोटे बच्चों को कपड़े एवं 1 वर्ष से अधिक बच्चों को खिलौने और 2 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को कॉपी और पेन का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के अंत में नर्सों का सम्मान ,एवम पीएससी सेंटर हावड़ा में कार्यरत डीके साहू को आयुर्वेद को बढ़ावा देने में, डॉ नरेंद्र जैन और डॉक्टर मडरिया को महामारी नियंत्रण , धर्मेंद्र भुआर्य स्वास्थ्य संयोजक को अंधत्व निवारण एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम के सफल संचालन, स्वास्थ्य संयोजक लखन सिन्हा को आयुष्मान पंजीयन ,नर्स गणेश्वरी साहू को आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं नर्स अनीता नाग को प्रसव एवं कोपर्टी निवेशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विधायक के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Sakti collector : विधायक और कलेक्टर ने डभरा विकासखंड के खरकेना तालाब का किया निरीक्षण

Sakti collector : विधायक और कलेक्टर ने डभरा विकासखंड के खरकेना तालाब का किया निरीक्षण

आयोजन को सफल बनाने में ग्राम पंचायत शाहवाड़ा के सरपंच, ग्रामीण सहित स्वास्थ्य विभाग शाहवाड़ा के सभी डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मचारी अनीता जैन, फेकन रंगारे ,सुशीला निषाद गंगा साहू,मंच संचालक मोहन सिन्हा एवं सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन बीएमओ लखन लाल जी के द्वारा करते हुए विकासखंड के सभी नर्सों को उनके कार्यों के लिए उत्साह वर्धन किया एवं स्वास्थ्य सेवाओं में ग्रामीणों की सहभागिता हो इसकी भी अपील की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU