Charama Latest News : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चारामा में प्रारंभ ब्लाक स्तरीय नवोदय कोंचिग

Charama Latest News

Charama Latest News शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला चारामा में प्रारंभ ब्लाक स्तरीय नवोदय कोंचिग

 

Charama Latest News

 Charama Latest News  चारामा !  ब्लाक स्तरीय नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा निःशुल्क कोचिंग की शुरुआत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा में खंड शिक्षाधिकारी  के.आर. साहू के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ हैं। प्रतिदिन क्लास सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगा और अवकाश के दिनों में भी कोंचिग अनवरत चलेगा।

Charama Latest News  आगामी 29 अप्रैल 2023 को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हैं। इसी परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आज ब्लाक स्तरीय नवोदय विद्यालय कोचिंग का शुभारंभ किया गया।

कुल 28 संकुल केंद्र में से प्रत्येक संकुल से दो दो बच्चों को कोंचिग में शामिल करवाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन प्रथम दिवस ही पूरे ब्लाक चारामा से 180 बच्चों को उनके पालकों ने स्वयं ही कोंचिग सेंटर तक पहुंचया है।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

 Charama Latest News  आज के कोंचिग में ब्लाक चारामा के अलावा अन्य ब्लाक में अध्ययनरत् बच्चें भी अपने पालकों के साथ आये थे, उन्हें भी कोंचिग में बैठाया गया हैं। कोचिंग क्लास के संचालन के लिए ब्लाक स्तर पर विशेषज्ञ शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी विषयों का प्रतिदिन अध्यापन करवाया जायेगा।

Eklavya Model Residential Schools : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा 23 अप्रैल को

 आज नवोदय कोंचिग सेंटर के शुभारंभ में खंड शिक्षाधिकारी के.आर. साहू, खंड स्त्रोत समन्वयक रामकमल सुकदेवे, जौहर ठाकुर प्रधान पाठक चिनौरी, भानुराम गावडे़ प्रधान पाठक माहुद, संकुल समन्वयक में मनीष तिवारी, अशोक यादव, कमलेश गावडे़, मुकेश पिद्दा, सभी विषय विशेषज्ञ शिक्षक शिक्षिका साथी उपस्थिति थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU