Charama Khas News इस दिवाली में खास : समूह की दीदियों द्वारा बनाए गए आकर्षक दिये

Charama Khas News

Charama Khas News इस दिवाली में खास

Charama Khas News चारामा . इस दिए कि खास बात यह है कि स्व-सहायता समूह की दीदियों ने त्यौहार के लिए गोबर से आकर्षक दिए तैयार किये हैं। जिस पर सुंदर-सुंदर विभिन्न रंगों से सजाकर मनमोहक रूप दिया गया है।

Charama Khas News इसके साथ ही मोम का उपयोग कर दीयों को विभिन्न रूपों में ढाला गया है।चारामा जनपद पंचायत के बिहान से जुड़ी सरगम उत्पादक समूह भिलाई की महिलाओं ने अब तक 35000 गोबर के दीये तैयार किए ,जिसमे से 30000 दियो का विक्रय भी हो चुका हैं।और महिला समूह आर्थिक रूप से शसक्त भी हो रही।

Charama Khas News आपको ज्ञात मुख्यमंत्री द्वारा गोधन न्याय योजना जैसे विभिन्न योजनाओं को लागू कर ग्रामीण अंचलों में आजीविका मूलक गतिविधियों को विस्तृत रूप दिया जा रहा है। इसी प्रकार गोबर का उपयोग कर लोगों के लिए आजीविका सृजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में महिला स्व सहायता के समूह द्वारा गोबर के मनमोहक दीये तैयार किए गए हैं।

Charama Khas News राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के महिला स्वच्छता समूह द्वारा इस वर्ष 35000 से अधिक दीये तैयार किए गए हैं। और जो स्थानीय बाजार सहित स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा रायपुर और अन्य जिलों के संस्थाओं को विक्रय किया गया हैं। जिससे अच्छा मुनाफा हुआ।

Charama Khas News जिससे दीदियां काफी खुश हैं कि उनकी मेहनत से सफलता मिली।इस दिवाली गोबर के दिए में छोटे दिए 40 रुपए और बड़े दिए 80 रुपए दर्जन विक्रय किए जा रहे हैं।दियो की चमक और कलर फुल होने के कारण इन दियो की अधिक डिमांड हो रही हैं।

सरगम उत्पादक समूह भिलाई अध्यक्ष रुखमणी हदगिया ,सचिव चमेली निषाद ,कोषाध्यक्ष ममता नागराज सदस्य सोहद्रा नागराज,महेश्वरी निषाद, दिपिका महावीर, दिनेश्वरी, ममता ,जहल बाई, रामकली सोनई ,कला निषाद, सिम्रोतिन नेताम , हेमेश्वरी गावडे, सविता रम्भा गावडे गोबर ने बताया दिए कैसे बनाया जाता हैं,गोबर को सुखाकर कुटपिस कर उस गोबर के पाउडर को छाना जाता हैं और उसने हुए पाउडर को पानी और तेल से मिक्स कर मसाला बनाया जाता है और उसी मसाले को दीये की आकृति प्रदान की जाती है और उस दियो को सूखने के बाद उसे कलर किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU