Chandrapur MLA : गरीब दिन दुखियों के मसीहा है चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, देखिये Video

Chandrapur MLA :

Chandrapur MLA : गरीब दिन दुखियों के मसीहा है चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, देखिये Video

 

Chandrapur MLA :  सक्ती– चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के निवास में प्रतिदिन क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में गरीब दिन दुखी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं जिसका निराकरण रामकुमार यादव तत्काल उन्ही के समक्ष करते हैं और जिस प्रकार से सुविधा होती है आए हुए सभी व्यक्तियों का सहयोग करते हैं क्षेत्र की जनता ने बताया की पहली बार हम अपने विधायक से सीधे बात करते हैं !

 

इससे पहले जितने भी विधायक मालखरौदा विधानसभा या चंद्रपुर विधानसभा में हुए थे कभी भी हम सीधे विधायक से अपनी समस्या को नहीं बता पाते थे और कभी विधायक मिल भी जाता था तो हमारी समस्याओं पर केवल आश्वासन मिलता था परंतु आज रामकुमार यादव एक ऐसा विधायक है जो हमारी समस्याओं का हमारे समक्ष निराकरण भी करते हैं और हमारा हाल-चाल जानकर हमारी कुशल छेम बिना भोजन किया हमें नहीं जाने देते और स्वयं हमारे साथ बैठकर भोजन करते हैं वही चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने बताया कि मैं स्वयं अत्यंत गरीब था और गरीबों का पीड़ा मेरे से ज्यादा और कौन समझ पाएगा क्योंकि मैं ऐसी परिस्थितियों से गुजर चुका हूं मैं गरीबी के कारण हमारे घरों में भोजन करने की भी व्यवस्था नहीं हो पाती थी और मेरे माता-पिता स्वयं दूसरों की मजदूरी करते थे और मैं घर की आशिक स्थिति को देखते हुए चरवाहे का काम करता था।

 

Chandrapur MLA : आपको बता दें कि सक्ती जिले के चंद्रपुर विधानसभा के विधायक राम कुमार यादव 18 साल की उम्र से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे। दरअसल, राम कुमार यादव के गांव में सड़क नहीं थी। जिस कारण दूसरे गांव के लोग उनके गांव का मजाक उड़ाते थे। ये बात राम कुमार को अच्छी नहीं लगतीं थी जिसके बाद उन्होंने गांव में पक्की सड़क बनवाने का फैसला लिया। रामकुमार यादव ने पक्की सड़क बनाने के लिए कई संघर्ष किए। वहीं से उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई विधायक रामकुमार यादव को दो वक्त की रोटी नहीं मिलती थी।

रामकुमार यादव का बचपन बेहद गरीबी में बीता था। संपत्ति के रूप में उनके परिवार के पास जमगहन गांव में एक मिट्टी के झोपड़ी नुमा घर था। जिसमें उनका पूरा परिवार रहता था। दो वक्त की रोटी के लिए माता-पिता दोनों को मजदूरी करनी पड़ती थी। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए रामकुमार यादव ज्यादा पढ़ाई नहीं कर सके। माता-पिता मजदूरी करने के लिए पंजाब चले गए।

Chandrapur MLA : वहीं विधायक रामकुमार यादव परिवार की आर्थिक स्थिति को देखकर चरवाहे का काम करते थे वो गांव के सभी बड़े लोगों के घरों के जानवरों को चराने के लिए रोज सुबह गांव के सैकड़ों पशुओं को लेकर चराने के लिए जाते थे। रामकुमार यादव को बचपन में अच्छे कपड़े पहनने के लिए नहीं मिलते थे। विधायक की मां जिन लोगों के घरों में काम करती थी उनके यहां से अपने बच्चे के लिए कपड़े मांग कर लाती थी जिसे पहनकर गुजारा करते थे।

रामकुमार यादव को चप्पल भी नसीब नहीं होती थी टायर का चप्पल अपने लिए बनवाकर पहनते थे। विधायक रामकुमार यादव ने बताया बैंक में पहली बार खाता तब खुला जब मुझे विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरना था और मैं जिला पंचायत सदस्य 21 साल की उम्र में पहली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं थे तब मुझे गांव के यही गरीब जानता ने सहयोग किया था और मैं जिला पंचायत का सदस्य बना और आज मैं इन्हीं गरीब जानते के सहयोग से विधानसभा चंद्रपुर का विधायक बना हूं।

Congress Seva Dal : कांग्रेस सेवादल कार्यकताओं के सम्मेलन में फिर से भूपेश सरकार लाने के लिए शपथ

 

 

इसीलिए मैं अपने कार्यकाल को याद करता हूं एक गरीबी कितनी बड़ी चुनौती है और आज मेरे घर में क्षेत्र की जनताएं अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं तो मुझे वह दिन याद आता है जब मैं भी गरीब था और किसी से सहयोग प्राप्त करने जाता था और मुझे सहयोग प्राप्त नहीं होता था तब मेरे दिल पर क्या गुजरती थी इन्हीं सब बातों को देखते हुए मेरे घर में आए हुए सभी गरीब दीन दुखियों का जिस प्रकार से भी सहयोग होता है मैं उनका सहयोग करता हूं क्योंकि एक गरीब और समस्याओं से गिरे व्यक्ति की क्या पीड़ा होती है मेरे से अच्छा कोई नहीं जा सकता ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU