CG Tamnar News : तमनार में दत्तक पुत्री शिक्षा सहयोग अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने शाला विकाश समिति के अध्यक्ष मुकुंद मुरारी पटनायक

CG Tamnar News : तमनार में दत्तक पुत्री शिक्षा सहयोग अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने शाला विकाश समिति के अध्यक्ष मुकुंद मुरारी पटनायक

CG Tamnar News : तमनार में दत्तक पुत्री शिक्षा सहयोग अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने शाला विकाश समिति के अध्यक्ष मुकुंद मुरारी पटनायक

अनिता गर्ग
CG Tamnar News : तमनार / 16 सितंबर को केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तमनार में दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान के तहत उपस्कर सामग्री वितरण शाला विकास समिति अध्यक्ष

Also read  :CG Narayanpur Latest News : भाजयूमो ने रक्त दान व झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने श्रमिको का सम्मान कर मनाया मोदी का जन्मदिन

CG Tamnar News :मुकुंदमुरारी पटनायक के मुख्य आतिथ्य व अधिवक्ता कैलाश गुप्ता के अध्यक्षता, दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान संचालक भरत लाल साहू अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में दर्जनों छात्राओ को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर

उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान समिति द्वारा छात्राओं को बैग, ड्रेस, कपड़े, जूता-मोजा, कापी-पेन व कंपास अन्य उपस्कर सामग्री वितरण किया गया।

Also read  :https://jandhara24.com/news/115845/sonakshi-sinha-and-zaheers-relationship-this-actor-shared-a-photo-and-told-a-blockbuster-couplesonakshi-sinha-and-zaheers-relationship-

वहीं उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाली 2 छात्राओं को डायरी पेन एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम मॉ सरस्वती की पूजा अर्चना कर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। समिति के सचिव नेतराम साहू ने दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान 26 जनवरी 2009 से प्रारम्भ की गई है

आज तक 1400 से अधिक छात्राओ को गोद लेकर उपस्कर सामग्री प्रदाय की जा चुकी है।विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट सफलता हासिल करने वाले बेटियो के बारे में बताकर आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया गया।

राष्ट्रपति व राज्यपाल से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक व अभियान संचालक भरत लाल साहू ने अपने विद्यार्थी जीवन के कठिनाई संघर्षो को बताकर छात्राओ अपने जीवन मे तीन बातें ऊंची सोच,कठिन परिश्रम,पक्का इरादा के साथ पढ़ें और अंचल के नाम रोशन करने बधाई दिए।

मुख्य अतिथि मुकुंद मुरारी पटनायक ने सभी छात्राओ जो भी आवश्यकता हो उसे निःशंकोच अवगत कराने व परीक्षा में टॉप कर अंचल का नाम रोशन करने बधाई दिए।पतालु राम साहू जी ने यज्ञीय जीवन दानशीलता के बारे में बताया गया।

चतुर्भुज साहू ने सभी छात्राओं को अपने सुख आलस्य को त्यागकर सिर्फ विद्याध्ययन कर जीवन रोशन करें।
अधिवक्ता कैलाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को अपने कला को पहचान करते संघर्ष करने एवं अपने जीवन मे लक्ष्य प्राप्त करने जुनून के साथ आगे बढ़ने प्रोत्साहित किये।

जनक राम साहू जी ने अभियान में संचालक भरत लाल साहू द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते जरूरतमन्द बेटियो के लिये दानदाताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पत्रकार दुलेंद्र पटेल ने अभियान की सराहना करते छात्राओ को समय का सदुपयोग करते वॉच कार्य,क्रियाकलाप,प्रशिक्षण,आचरण,ईमानदारी के साथ खूब पढ़ लिखकर कठिन परिश्रम करते सफलता हासिल करने प्रोत्साहित किया गया।

पार्षद रंजना पटेल,शिक्षक प्रेमसागर मिश्रा,पत्रकार अनिता गर्ग अन्य ने संबोधित किया मंच संचालन शिक्षक बसंत साव एवं प्रिंसिपल आश्रिता कुजूर द्वारा आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU