CG Raipur Big News : बड़ा खुलासा, फीस घोटाले के आरोपी बिपश का डी कंपनी से कनेक्शन

CG Raipur Big News : बड़ा खुलासा, फीस घोटाले के आरोपी बिपश का डी कंपनी से कनेक्शन

CG Raipur Big News : बड़ा खुलासा, फीस घोटाले के आरोपी बिपश का डी कंपनी से कनेक्शन

दाऊद के राइटहैंड रियाज भाटी से जबलपुर का बिशप:मुंबई में 3 करोड़ में किया जिमखाने का सौदा
– यूपी, राजस्थान, पंजाब, एमपी और छग में 35 से अधिक केस दर्ज हैं

विशेष संवाद्दाता
CG Raipur Big News : रायपुर। देशभर की सबसे बड़ी मिशनरी संस्था सीएनई के माडरेटर बिशप पीसी सिंह करोड़ों रुपए का फीस घोटाल के बाद अब उनका कनेक्शन डी कंपनी से होने का आरोप लगा है।

CG Raipur Big News : बड़ा खुलासा, फीस घोटाले के आरोपी बिपश का डी कंपनी से कनेक्शन
CG Raipur Big News : बड़ा खुलासा, फीस घोटाले के आरोपी बिपश का डी कंपनी से कनेक्शन

CG Raipur Big News : अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड रियाज भाटी के साथ संबंध हैं। पीसी सिंह पर छत्तीसगढ़ के रायपुर सीनेट के नितिन लॉरेंस ने आरोप लगाया कि पीसी सिंह ने मिशनरी की मुंबई जिमखाना की जमीन का सौदा 3 करोड़ रुपए रियाज भाटी से कर लिया था।

Also read  :Death of three workers करेंट लगने से खेत में काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत

जब पुलिस ने रिजाय भाटी को गिरफ्तार तो उसके पास से मुंबई जिम खाना जमीन के एग्रीमेंट मिले थे। लॉरेंस ने दावा किया कि मिशनरी की अचल संपत्ति को खुद के फायदे के लिए बेचने का यह अकेला मामला नहीं है।
बिशप पर है 35 केस

CG Raipur Big News : बड़ा खुलासा, फीस घोटाले के आरोपी बिपश का डी कंपनी से कनेक्शन
CG Raipur Big News : बड़ा खुलासा, फीस घोटाले के आरोपी बिपश का डी कंपनी से कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक यूपी, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में बिशप डॉ. पीसी सिंह और उनके साथियों ने तमाम जमीनें बेच चुके हैं। यह वह जमीनें हैं जो सरकार से लीज पर ली गई हैं।

Also read  :https://jandhara24.com/news/114398/you-will-be-shocked-to-read-this-big-update-about-the-prices-of-apple-iphone-14/

बिशप डॉ. पीसी सिंह को 35 मामलों में नामजद आरोपी बनाया गया है। ये मामले संबंधित राज्यों के 10 शहरों में अलग-अलग समय पर सोसाइटी की जमीन बेचने, सोसायटी के बजट का दुरुपयोग करने और आर्थिक गड़बड़ी की शिकायतों की जांच के बाद दर्ज हुए हैं।

साल 2017 में किया जिमखाना का सौदा
जानकारी के मुताबिक द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिसन के चेयरमैन और ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह ने धर्मांतरण के बाद ईसाई धर्म अपनाया था। वह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है।

मुंबई में जॉन विल्सन कॉलेज एंड सोसायटी के नजदीक की जमीन पर चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) ने जिमखाना बनाया हुआ है। सीएनआई के सीनेट में बिशप मेंबर थे। 2017 में उन्हें सीनेट का मॉडरेटर चुन लिए गए।

इसी दौरान मॉडरेटर की हैसियत से उन्होंने रियाज भाटी से जिमखाना का सौदा कर लिया। जिमखाना को लीज पर देने के बदले बिशप ने रियाज से करीब 3 करोड़ रुपए बतौर एडवांस भी लिए थे।

इसके लिए सीनेट की मंजूरी भी नहीं ली गई। इस बीच, मुंबई पुलिस ने एक मामले में रियाज भाटी को गिरफ्तार कर लिया।

चार्टर्ड प्लेन से घूमता था आरोपी
सामाजिक कार्यकर्ता नितिन लॉरेंस के मुताबिक लग्जरी लाइफ का शौकीन बिशप प्रॉपर्टी कारोबारी पॉल दिनाकरन का भी दोस्त है। दिनाकरन को भी जमीन खरीदने का शौक है।

इस शौक को पूरा करने का काम बिशप पीसी सिंह ने किया। इसके बाद न सिर्फ मोटी रकम कमाई, बल्कि पॉल दिनाकरन के चार्टर्ड प्लेन का भी उपयोग करता था।

चेेयरमैनशिप का कार्यकाल खुद बढ़ाया
सीएनआई के रिकॉर्ड के मुताबिक बिशप डॉ. पीसी सिंह को अक्टूबर 2017 में सीनेट के 27 डायोसिस में अध्यक्ष चुना गया था। उनका कार्यकाल 3 साल का था।

वर्ष 2020 में कार्यकाल खत्म होने पर कोविड का हवाला देकर उन्होंने स्वयं ही अपना कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा लिया।

कौन है बिशप
बिशप का जन्म 12 दिसंबर 1962 को बिहार के समस्तीपुर में हुआ था। 1986 में वह जबलपुर आ गया। यहां जबलपुर डायोजियन में बतौर वर्कर जॉइन कर लिया।

यहां से छत्तीसगढ़ के भाटपारा भेज दिया गया। फिर जबलपुर की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, पीजी किया। यूएसए से क्रिश्चियन आध्यात्मिकता में डॉक्टरेट किया। 29 अक्टूबर 1987 में नोरा सिंह से शादी हुई।

पहली बार 1988 में जबलपुर के क्राइस्ट चर्च का पादरी बनाया गया। इसके बाद, बिलासपुर में भी पादरी रहा। 195 से 199 तक सीएनआई जबलपुर का प्रेसबिटर का चार्ज रहा।

13 अप्रैल 2004 में पीसी सिंह को जबलपुर डायोस का चौथा बिशप बनाया गया। पीसी सिंह के नेतृत्व में जबलपुर, कटनी और सिवनी में 6 स्कूल चल रहे हैं।

पीसी सिंह को 3 अक्टूबर 2014 में सीएनआई का डिप्टी मॉडरेटर बनाया गया। 2017 में द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस का मॉडरेटर बनाया गया।

ेईओडब्ल्यू टीम को मिले थे करोड़ों रुपए
गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया डायोसिसन के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह और तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्ट्रार बीएस सोलंकी पर 2 करोड़ 7 लाख रुपए फीस घोटाले का आरोप है।

बिपश के मकान की तलाश में एक करोड़ 65 लाख रुपए नकद, विदेशी करेंसी, लग्जरी गाड़ी समेत अन्य सामान बरामद किया गया था।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU