CG Politics Kasdol : कसडोल में बाहरी बनाम स्थानीय मुद्दा बना कांग्रेस के लिए गले की हड्डी

CG Politics Kasdol :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

 

CG Politics Kasdol :  कांग्रेस प्रत्याशी पर बाहरी होने का आरोप , एक बड़े नेता पर ही चुनाव प्रचार के लिए आश्रित है भाजपा

 

CG Politics Kasdol :  कसडोल  !  बलौदाबाजार जिला के अंतर्गत कसडोल विधानसभा क्रमांक 44 में नामांकन वापसी के पश्चात चुनावी प्रचार प्रसार और तेज हो गया है ! यहां अब 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है ! वर्तमान में पूरा चुनाव बाहरी बनाम स्थानीय पर केंद्रित होता नजर आ रहा है ! लगभग सभी अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मुखर होकर कांग्रेस प्रत्याशी पर बाहरी होने का आरोप लगा रहे हैं जबकि पार्टी के इस निर्णय का विरोध करते हुए वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सभापति गोरेलाल साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी को पैराशूट प्रत्याशी बतलाते हुए उनके पक्ष में नामांकन वापस लेने से इनकार कर दिया है जिससे विधानसभा कसडोल में कांग्रेस के समक्ष बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है !

CG Politics Kasdol : वहीं बसपा , जोहार छत्तीसगढ़ नें भी अपेक्षाकृत मजबूत प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिया है ! इन सब के बीच भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर , भाजपा पार्टी के एक बड़े नेता पर ही चुनाव प्रचार के लिए आश्रित है ! फिलहाल पिछले चुनाव में करीब 50 हजार मतों की गहरी खाई को वर्तमान में पाटने के लिए कार्यकर्ता विचार विमर्श करते नजर आ रहे हैं ! विदित हो कि तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू के नाम की घोषणा कांग्रेस पार्टी द्वारा कर , टिकट के आधा दर्जन स्थानीय दावेदारों को चौंका दिया था क्योंकि पलारी क्षेत्र में कांग्रेस के प्रमुख टिकट दावेदारों द्वारा वर्तमान विधायक शकुंतला साहू को टिकट देने का पुरजोर विरोध किया जा रहा था ! अत: अब प्रचार प्रसार की पूरी कमान इन्हीं नेताओं के आस पास सिमटी हुई नजर आ रही है ! छत्तीसगढ़ के सबसे बड़ी इस विधानसभा के दूरस्थ ग्रामीण अंचल में इस वजह से प्रचार प्रसार अपेक्षाकृत तेज नहीं हो पाया है !

CG Politics Kasdol : पूर्व में कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता , भाजपा के प्रत्याशी को बाहरी बता कर उनका पुरजोर विरोध करते रहें हैं परंतु उनका यही बाहरी का मुद्दा आज अब , कांग्रेस के गले की हड्डी बनता नजर आ रहा है ! भाजपा ने ग्राम पनगांव निवासी पूर्व सरपंच धनीराम धीवर को प्रत्याशी बनाया है जिन्हें प्रचार के लिए जूझना पड़ रहा है !

फिलहाल धनीराम धीवर को पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की उंगली थाम कर चुनाव में नैय्या पार होने की उम्मीद है ! दरअसल धनीराम धीवर को , साहू बहुल विधानसभा क्षेत्र कसडोल में ….भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसी साहू को प्रत्याशी घोषित नहीं करने की वजह से असहयोग का सामना करना पड़ रहा है !

Azad Janata Party press conference : सरकार व सत्ता के लिए नही बल्कि लोगो के हित के लिए लड़ रही चुनाव -दीवान

वहीं सुनने में आ रहा है कि साहू समाज के प्रमुखों की पूर्व में हुई बैठक में , साहू जाति के प्रत्याशी को ही वोट देने के लिए एकमत राय जाहिर किये थे चाहे वह किसी भी राष्ट्रीय पार्टी का उम्मीदवार हो !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU