CG police stopped Sachin Tendulkar’s car :आखिर कहां-कहां रोकी छत्तीसगढ़ पुलिस ने क्रिकेट के शहंशाह सचिन तेंदुलकर की कार, पढ़िए पूरी खबर

CG police stopped Sachin Tendulkar's car

CG police stopped Sachin Tendulkar’s car :आखिर कहां-कहां रोकी छत्तीसगढ़ पुलिस ने क्रिकेट के शहंशाह सचिन तेंदुलकर की कार, पढ़िए पूरी खबर

 

 

CG police stopped Sachin Tendulkar’s car : रायपुर। प्रदेश के खैरागढ़ की पुलिस ने भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की कार रोकी।
यही नहीं उनसे पूछताछ भी की गई। सोशल मीडिया में इसकी तस्वीरे तेजी से वॉयरल हो रही हैं। आखिर कहां-कहां छत्तीसगढ़ पुलिस ने रोकी क्रिकेट के शहंशाह सचिन तेंदुलकर की कार ? क्यों क्रिकेट के महानायक से की गई पूछताछ ? कहां जा रहे थे सचिन तेंदुलकर ? सब कुछ आपको बताएंगे, बस आप बने रहिए जनधारा एशियन के साथ-

CG police stopped Sachin Tendulkar’s car : जानें पूरा मामला

बड़ी खबर आ रही है कि छग के खैरागढ़ पुलिस ने क्रिकेट के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर को रोक दिया। पुलिस ने सचिन को रोककर उनसे पूछताछ की। सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। खैरागढ़ पुलिस ने क्रिकेट के महारथी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से पूछताछ की. लेकिन यह खबर सही है. खैरागढ़ पुलिस ने ना केवल सचिन तेंदुलकर की गाड़ी रोका, बल्कि पूछताछ भी की। दरअसल, राज्य में आचार संहिता लागू है। अंतरराज्यीय सीमा और अंतर जिला सीमा पर पुलिस की गहन चौकसी चल रही है।

CG police stopped Sachin Tendulkar’s car ; कहां जा रहे थे सचिन तेंदुलकर

 

असल में सचिन तेंदुलकर निजी वाहन से कान्हा किसली जा रहे थे। जाहिर है कि पुलिस की चौकसी की जद में आ गये। सचिन तेंदुलकर की गाड़ी तीन चेकपोस्ट पर रोकी गई। रात करीब आठ बजे उनकी गाड़ी मोहगांव चेकपोस्ट पर रोकी गई। इसके बाद साल्हेवारा और आखिरी में खादी चेकपोस्ट पर पूछताछ के लिए रोकी गई।

CG police stopped Sachin Tendulkar’s car : ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ली सेल्फी

The Burning train : पातालकोट एक्सप्रेस में भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आचार संहिता के अधीन लागू निर्देशों पर अमल किया। इसके साथ ही अपने चहेते क्रिकेटर को अपने बीच पाकर खुशी भी जताई। सचिन तेंदुलकर ने भी ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को सहयोग किया, उनके साथ सेल्फ़ी भी ली। अब यही सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU