CG News: वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी की मिली संदिग्ध लाश…

कोरबा। जिले के सीएसईबी कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई, जब यहां एक वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी की संदिग्ध हालात में लाश मिली। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है। बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार विश्वेश्वर शर्मा की पत्नी जानकी शर्मा सीएसईबी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 569 में अकेले रहती थी।

Poultry businessman : पोल्ट्री व्यवसायी को बिजली विभाग ने दिया झटका : बर्दाश्त की हद पार, उपभोक्ता आयोग ने बिजली विभाग पर लगाया जुर्माना

बताया जाता है कि आज सुबह देर तक जब वह अपने घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खटखटाया, कोई जवाब नहीं मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तो जानकी शर्मा मृत हालत में बिस्तर पर पड़ी थी।

पड़ोसियों ने बताया कि कल शाम को जानकी शर्मा कालोनी में घुम रही थी। बहरहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU