CG NEWS : ड्राई-डे के दिन जमकर बिकी शराब, कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया आश्वासन…

दुर्ग। गांधी जयंती के मौके पर जिले में ड्राई-डे के दौरान होटल-बार में अधिक कीमत पर शराब बेचने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक वीडियो दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को भेजा गया, जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। भिलाई नगर सीएसपी को सूचना मिलने पर उन्होंने सुपेला थाने से एक टीम भेजी, जिसने होटल लोटस के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मौके पर शराब नहीं मिली, इसलिए आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सभी बार को ड्राई-डे पर सील कर दिया था, लेकिन बार के एक रास्ते को खुला छोड़ दिया गया। इसी रास्ते का इस्तेमाल कर बार संचालकों ने ऊंची कीमत पर शराब बेची। इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी राजेश जायसवाल से कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।