CG News : मूल आदिवासियों का आरक्षण पूंजीपतियों की षड्यंत्र एवं बड़ी साजिश का हुआ शिकार

CG News : मूल आदिवासियों का आरक्षण पूंजीपतियों की षड्यंत्र एवं बड़ी साजिश का हुआ शिकार

CG News : मूल आदिवासियों का आरक्षण पूंजीपतियों की षड्यंत्र एवं बड़ी साजिश का हुआ शिकार

32 % आरक्षण 20 पर।
CG News : कांग्रेस बीजेपी पार्टी में जो सर्व मूल आदिवासी समाजों से नेता मंत्री बने हैं एवं समस्त जनता ओं ने अपनी बेश कीमती वोट देकर चुनी हैं वह सज्जन लोग खुद के आरक्षण को बचा नहीं पाना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण की बात है। संजय पंत।

Pollution : प्रदूषण को लेकर है परेशान तो घर में लगाएं ये तीन पौधे, हवा होगी साफ
CG News : सामाजिक आदिवासी कार्यकर्ता संजय पंत ने आगे कहा कि, सर्व मूल समाजों की धरोहर कहे जाने वाली खनिजों को एवं खुद के अपने समाज के मूल हक अधिकार आरक्षण को बचा नहीं पा रहे हैं आरक्षण प्राप्त

आरक्षित सीटों से एवं पैसा कानून लागू क्षेत्र में निवास करने वालों के बेशकीमती वोटों से सर्व मूल जनताओं के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि नेता मंत्री। छ,ग बस्तर में आदिकाल से मूल निवासरत सर्व मूल समाजों की

मुल हक अधिकारों को बाहरी पूंजीपतियों एवं धनाढ्यों के घरानों के यहां बेचने में गिरवी करने में दिन रात लगे हुए हैं। सर्व मूल समाजों के मूल हक अधिकारों को और समस्त मूल समाजों की हर मूल हक

https://jandhara24.com/news/130602/top-10-music-videos-of-the-year-2022/

अधिकारों से वंचित करने वाले वंचित रखने वाले कोई और नहीं है। आरक्षण प्राप्त आरक्षित सीटों से आरक्षण वोटों से सर्व समाजों के समस्त जनताओं के द्वारा विश्वास भरोसा कर चुने गए जनप्रतिनिधि नेता

मंत्रियों एवं भीतरी घातियों का बहुत बड़ा हाथ है। खुद के अपने निजी स्वार्थ एसो आराम जिंदगी जीने एवं अपने खुद के परिवार अपने आने वाले पीढ़ी के लिए धन अर्जित करने के उद्देश्य व मनसा रखते हुए, खुद

के अपने सर्व मूल समाजों की मूल हक अधिकारों को पूंजीपति धनाढ्यों घरानों के यहां बेच रहे हैं गिरवी कर रहे हैं आरक्षित सीटों से एवं आरक्षण वोटों से मूल जनता ओं के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि नेता मंत्री।

बाहरी पूंजीपतियों के साथ सांठगांठ कर खुद के अपने समाजों को अंधेरे में रखते हुए भीतर घातिकर धोखा दे रहे हैं और जान अनजान में बहुत ही बड़ी गलती एवं असहनीय अन्याय करते हुए खुद के पाव पर

कुल्हाड़ी मारने का काम कर रहे हैं। इसकी खामियाजा सर्व मूल समाजों के आने वाले पीढ़ियों को भुगतना पड़ सकता है। और आज भी मूल समाजों को अपने हक अधिकार एवं न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पढ़ रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU