CG Meeting lowing भेंट-मुलाकात स्थल लोइंग में पहुंचे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

CG Meeting lowing

CG Meeting lowing भेंट-मुलाकात स्थल लोइंग में पहुंचे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

CG Meeting lowing
CG Meeting lowing भेंट-मुलाकात स्थल लोइंग में पहुंचे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

CG Meeting lowing रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोइंग में भेंट-मुलाकात स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर भेंट-मुलाकात की शुरुआत की।

Japan Open भारत के स्टार शटलर प्रणय क्वार्टरफाइनल में, श्रीकांत बाहर

सर्व समाज की ओर से बांस से निर्मित पारंपरिक टोपी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री  बघेल लोइंग में भेंट-मुलाकात कर रहे हैं, वे ग्रामीणों से चर्चा कर योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं।

CG Meeting lowing मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री, विधायक और अधिकारियों के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन देखने आया हूं।

मुख्यमंत्री ने पूछा – आप लोगों को राशन मिल रहा है या नहीं ?

रायगढ़ की सायराबानो ने बताया की चांवल, शक्कर मिलता है।

लोइंग की अमृत बाई ने बताया – मुझे 35 किलो चांवल, नमक और शक्कर मिल रहा है।

CG Meeting lowing मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से शिवराज पटेल ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना की २० हजार रुपए की दूसरी किस्त मिली है। वे गोबर भी बेचते हैं।

CG Meeting lowing
CG Meeting lowing भेंट-मुलाकात स्थल लोइंग में पहुंचे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने पूछा राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ किनको मिला तो स्थानीय ग्रामीण शिवराज पटेल ने बताया।
विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के सहयोग से चार एकड़ में एपल बेर, केला, आम और पाम की खेती कर रहे हैं। घर में 10-12 गाय हैं, गोबर भी बेचते हैं।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

उन्होंने बताया कि वे छह एकड़ में धान की खेती भी करते हैं। उद्यान विभाग के अधिकारियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU