CG Latest News : 22 जुलाई को सहायक शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव… तिवारी

22 जुलाई को सहायक शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव... तिवारी
  1. 22 जुलाई को सहायक शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव… तिवारी

  2. प्रदेश में कार्यरत लगभग एक लाख से अधिक सहायक शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन को लेकर

सक्ती- प्रदेश में कार्यरत लगभग एक लाख से अधिक सहायक शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग वेतन विसंगति को लेकर 22 जुलाई को को प्रदेश के

CG Latest News :  22 जुलाई को सहायक शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव... तिवारी
CG Latest News : 22 जुलाई को सहायक शिक्षक करेंगे विधानसभा का घेराव… तिवारी

राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब के पास धरना स्थल में छत्तीसगढ सहायक शिक्षक फेडरेशन के नेतृत्व में एकत्रित होंगे ।

फिर वहां से विधानसभा का घेराव करने के लिए निकलेंगे ।

Also read : Jagdalpur : युवती की 7वी मंजिल से गिरकर हुई मौत, मामला हत्या या आत्महत्या का पुलिस कर रही जांच

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार हमे पिछले 1 सालों से छल रही है ।

संगठन प्रदेश महासचिव चंद्र प्रकाश तिवारी ने बताया फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ पिछले 4 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के साथ वार्ता हुआ था

उसके पश्चात एक कमेटी बनाया गया और 3 माह में रिपोर्ट सौंपने का समय तय किया गया ।

लेकिन आज लगभग 10 माह का समय व्यतीत हो जाने के बाद भी कमेटी का रिपोर्ट मुख्यमंत्री को नहीं सौंपा गया है और ना ही हमारी वेतन विसंगति दूर हुई है ।

सहायक शिक्षकों को वेतन विसंगति के कारण हर महीने लगभग 10000 – 15000 रूपए का नुकसान हो रहा है ।

सरकार हमारी वेतन विसंगति को दूर कर देती तो हमें आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ती , 22 जुलाई के विधान सभा घेराव में सक्ती जिला से भी हजारों शिक्षक साथी

Also read : https://jandhara24.com/news/107259/priyanka-said-this-big-thing-for-nick-jonas-know-what-she-said/

अवकाश लेकर विभिन्न साधनों से रेलगाड़ी , बस और कार आदि से रायपुर पहुचेंगे और विधानसभा घेराव में शामिल होंगे । उक्त जानकारी संगठन के प्रदेश महासचिव चंद्र प्रकाश तिवारी ने प्रदान किया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU