CG Latest News ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मूट कोर्ट का मंचन

CG Latest News

CG Latest News मूट कोर्ट का मंचन

CG Latest News सक्ती। शासकीय ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय जांजगीर विधि विभाग के मार्गदर्शन में एल एल .बी .अंतिम वर्ष के (प्रथम भाग) के ग्रुप डी के छात्र-छात्राओं द्वारा मूट कोर्ट के माध्यम से हिंदू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 24 .25 .भरण पोषण व धारा 13 (क) विवाह विच्छेद के माध्यम से डिक्री पारित किया गया !

CG Latest News  जिसमें विशेष अतिथि के रूप में अधिवक्ता मन्मथ नाथ शर्मा जयपाल राठौर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आभा सिन्हा एवं प्रोफेसर डॉ. .एन. सिंह सर डॉ. अभय सिन्हा सर अजाद सर व गणेश शर्मा उपस्थित रहे।

CG Latest News  जिसमें विशेष अतिथि अधिवक्ता मन्मथ नाथ शर्मा के द्वारा बेंच और बार के संबंध में जानकारी दी गई व विधि विभाग विभाग अध्यक्ष डॉ. आभा सिन्हा मैम के द्वारा बताया गया कि किताबी ज्ञान के साथ प्रयोग विज्ञान का लॉ मे विशेष महत्व है और न्यायालय की प्राथमिक कार्यवाही को जानने और समझने के लिए मूट कोर्ट एक सशक्त माध्यम हैं।

CG Latest News  उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के द्वारा समय-समय पर जो भी गतिविधियां प्रारंभ की जाती है उन सभी में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और सफल रूप से मूट कोर्ट का मंचन किया उन सभी को उन्होंने बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की

CG Latest News मूट कोर्ट मंचन में विशेष रुप से किरदार निभाने वाले छात्र-छात्राओं में (न्यायाधीश ) यशपाल डेडसेना (सुलहकर्ता ) सुकेश यादव (आवेदिका )युवराज मांझी (पुत्री) उमा (आनावेदक )शेखर प्रसाद (वकील ) शिवफल .गुहाराम. तिलेश्वर .उजाला सूर्यवंशी .(लिपिक) सूरज कहरा .तारेश्वर प्रसाद . तालमानी प्रसाद( स्टेनोग्राफर )ताराचंद (गवाह) सुखनंदन .वृंदा .विक्रम योगेंद्र . (आरक्षक )सोनल (पुकार कर्ता )सविंद सभी एवं समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU