CG Janjgir Police : आनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले 2 सटोरियों के विरूद्ध जांजगीर पुलिस ने की कार्यवाही

CG Janjgir Police : आनलाईन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले 2 सटोरियों के विरूद्ध जांजगीर पुलिस ने की कार्यवाही

CG Janjgir Police : सक्ती भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हो रहे मैच के दौरान सट्टा खिलाया जा रहा था

CG Janjgir Police : सटोरियों के कब्जे से 12200 रूपये नगदी रकम, 02 नग मोबाईल कीमती 60000/- रूपये एवं क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब 10 लाख रूपये बरामद किया गया।

Also read : Amazing Recharge Plan : कमाल का रिचार्ज प्लान! Disney+ Hotstar फ्री, तीन महीने के लिए डेटा भी, मात्र 151 रुपये में…और भी बहुत कुछ

ऑनलाईन सट्टा एवं सट्टा पट्टी खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध जांजगीर-चांपा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। दोनों आरोपियों के विरूद्ध 04 क सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई।

ऑनलाईन सट्टा में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु सूत्र लगाये गये थे। इसी क्रम मे दिनांक 23.09.22 को सूत्रों से ज्ञात हुआ कि नैला निवासी मो.

तालीब एवं संजय सराफ मोबाईल फोन के माध्यम से भारत और आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच हो रहे मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खिला रहे है।

Also read  :https://jandhara24.com/news/117256/in-which-direction-should-the-navratri-starting-from-26th-be-established/

जिस पर तत्काल जांजगीर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। मो. तालीब गिन्नी पेट्रोल पंप के पास एवं संजय सराफ को नेताजी चौक के पास मोबाईल के माध्यम से SKY1EXCHANG. COM और BIGWKT.COM के माध्यम से

GOOGLE PAY औऱ SBIYONO APP का प्रयोग रूपये पैसे के लेनदेन में कर रहे थे। जिस पर आरोपियों के कब्जे से 02 नग मोबाईल कीमती 60000 हजार रूपये, 12200 रूपये नगदी रकम बरामद एवं क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब

10 लाख रूपये बरामद किया गया। जिस पर आरोपी मोहम्मद तालिब उम्र 32 वर्ष निवासी नैला एवं संजय सराफ उम्र 28 वर्ष निवासी पाली सिवनी के विरुद्ध धारा 04 क सार्वजनिक द्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई सटोरियों द्वारा

वर्तमान में आंनलाईन उपलब्ध विभिन्न बैटिंग एप्स जैसे PARIMATCH, BETWAY, INDIBET, RAJABET में लांगिन आईडी लेकर सीधे तौर पर पैसों के लेनदेन के लिए विभिन्न पेमेंट एप्स, यूपीआई पेमेंट का उपयोग कर ऑनलाईन सट्टा

खिलाया जा रहा है। ऑनलाईन सट्टा एवं सट्टा पट्टी खेलने एवं खिलाने वालों के विरूद्ध जांजगीर-चांपा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश साहू, उनि अवनीश श्रीवास एवं आर. दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU