CG Elections Breaking : छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने के साथ ही भितरघातियों की तलाश तेज

CG Elections Breaking

CG Elections Breaking :  कांग्रेस अब तक 30 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है, बीजेपी का मंथन जारी 

 

CG Elections Breaking :  रायपुर !  छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने के बाद अब भितरघातियों की तलाश तेज हो गई है. कांग्रेस चुनाव के ठीक बाद प्रत्याशियों से चर्चा कर ऐसे लोगों की सूची तैयार करने में जुटी नजर आई तो दूसरी ओर बीजेपी भी सूची तैयार करने में जुटी हुई है. कांग्रेस अब तक 30 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है. जबकि बीजेपी में अब तक मंथन जारी है. इन सबके बीच सियासत भी देखने को मिल रही है. देखिए यह रिपोर्ट..

CG Elections Breaking :  छत्तीसगढ़ में मतदान सम्पन्न हो चुका है. अब प्रदेश की जनता के साथ ही सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक पार्टियों को 3 दिसंबर का इंतजार है. 3 दिसंबर वह तारीख जब छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी यह तय होगा. उससे पहले दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में विभिषणों की तलाश शुरु हो चुकी है. एक तरफ जहां कांग्रेस में कार्रवाई का दौर देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर बीजेपी तलाश में जुटी हुई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि भाजपा के भीतर अनुशासनहीनता बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जानकारी के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

CG Elections Breaking : छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने के बाद दोनों प्रमुख पार्टी सरकार बनाने का दावा कर रही है. ऐसे में चुनाव में भीतरघात को लेकर भी पार्टियां सख्त हो गई है. कांग्रेस चुनाव के दूसरे दिन बैठक लेकर पूरा जानकारी इकट्ठा करने में जुटी नजर आई तो वहीं बीजेपी में भी प्रत्याशियों से चर्चा कर जानकारी जुटाई गई है. कांग्रेस ने अब तक 30 से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है. जबकि जल्द ही बीजेपी में भी कार्रवाई का दौर देखने को मिलेगा. बीजेपी द्वारा अभी तक किसी तरह के ठोस कदम नही उठाए जाने पर कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने तंज कसते हुए कहा बीजेपी कार्रवाई करने से डर रही है. उनके पास हिम्मत ही नही है.

Mumbai stock market विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच सेंसेक्स और निफ्टी फिसले

3 दिसंबर का इंतजार और उसके बीच भितरघातियों के द्वारा प्रत्याशी के विरोध में किए गए कार्य की चिंता राजनीतिक दल को सता रही है. क्या भितरघात करने वाले चुनावी समीकरण को प्रभावित कर पायेंगे, ये आने वाला वक़्त बताएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU