CG Elections Breaking : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 3 जिलों के अधिकारियों को दिया गया मतगणना हेतु प्रशिक्षण, देखिये VIDEO

CG Elections Breaking

CG Elections Breaking :  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 3 जिलों के अधिकारियों को दिया गया मतगणना हेतु प्रशिक्षण

 

CG Elections Breaking :  कोंडागांव ! विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 03 दिसम्बर को होने वाले मतगणना कार्य के लिए कोंडागांव,कांकेर और नारायणपुर के अधिकारियों को प्रशिक्षण् दिया गया। जिला कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से पहुंचे प्रशिक्षकों ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियमों का पालन करते हुए मतगणना की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बारीकियां बताई।

प्रशिक्षकों ने मतगणना के संबंध में प्रमुख वैधानिक प्रावधानों, नियमों तथा मतगणना के दौरान बरती जाने वाली जरूरी सावधानी एवं विभिन्न प्रारुपों में दी जाने वाली जानकारियों के संबंध में बताया।

मिली जानकारी अनुसार विधानसभावार 14 टेबल में मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल में राजपत्रित अधिकारी स्तर के एक अधिकारी को सुपरवाईजर बनाया जाएगा। इसके साथ ही गणना सहायक तथा माइक्रो आब्जर्वर भी होंगे। इन अधिकारियों को तीन चरण के रेण्डमाईजेशन के पश्चात् नियुक्त किया जाएगा।       प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा।

Paddy purchased अवैध भण्डारण एवं स्टॉक से अधिक होने पर 319 क्विंटल धान जप्त

 

CG Elections Breaking :  मतगणना स्थल पर रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों को भी मोबाईल रखने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान केवल प्रेक्षक ही मोबाईल रख सकेंगे।रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया, स्ट्रांग रूम के खोले जाने, स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ई.व्ही.एम. का परिवहन, मतगणना हॉल की व्यवस्था सहित संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के लिए सीसीटीवी का उपयोग किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU