CG Elections Breaking :  14 टेबलों पर 17 राउण्ड में होगी मतगणना, 3 दिसम्बर को उदय होगा प्रत्याशियों का भाग्य

CG Elections Breaking

CG Elections Breaking :  14 टेबलों पर 17 राउण्ड में होगी मतगणना, 3 दिसम्बर को उदय होगा प्रत्याशियों का भाग्य

CG Elections Breaking :  कोरिया ! बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन क्रमांक 03 का मतदान 17 नवम्बर को सम्पन्न हो गया है। अब प्रदेश व जिले के मतदाता अपने दिए वोट का परिणाम जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

CG Elections Breaking :  यह इंतजार खत्म होगा 3 दिसम्बर को, क्योंकि इसी दिन मतगणना होना है। बैकुंठपुर विधानसभा में 8 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाया है।

बैकुंठपुर के रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल को स्ट्राँग रूम बनाया गया है। ईवीएम मशीन को कड़ी सुरक्षा व चाक चौबंद के बीच कमरे को ताला-सील से बंद किया गया है और 24 घण्टे सुरक्षा जवान तैनात हैं।

CG Elections Breaking :  कोरिया के उप जिला निर्वाचन अधिकारी नंदिनी साहू ने बताया कि 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।  बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन के तहत 228 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 14 मतगणना टेबल बनाया जाएगा और 17 राउंड में मतगणना होगी। सभी टेबलों पर काउंटिंग सुपरवाइजर, पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर होंगे। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता इंतजाम के लिए जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशत्र बल व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे।

बैकुंठपुर विधानसभा में 81.94 प्रतिशत मतदान

 

CG assembly elections 2023 मतगणना प्रेक्षकों ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

CG Elections Breaking :   17 नवम्बर को बैकुंठपुर विधानसभा क्रमांक 03 में 228 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 84 हजार 47 है, जिसमें 69 हजार 282 मतदाताओं ने मतदान की है, इसी तरह महिला मतदाता 84 हजार 29 है, जबकि 68 हजार 441 ने मतदान की और 3 तृतीय लिंग मतदाताओं ने मतदान किए हैं। इस तरह 1 लाख 68 हजार 81 मतदाताओं में से 1 लाख 37 हजार 726 मतदाताओं ने मतदान किए थे। इस तरह इस विधानसभा का मतदान प्रतिशत 81.94 प्रतिशत रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU