CG Elections Breaking : शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने कोरिया पुलिस ने निभाई अहम भूमिका

CG Elections Breaking

CG Elections Breaking :  शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने कोरिया पुलिस ने निभाई अहम भूमिका

 

CG Elections Breaking :  कोरिया !  पुलिस की लगातार पैट्रोलिंग एवं कड़ाई की वजह से दर्ज नहीं हुआ एक भी हिंसा या वाद-विवाद का एफआईआर न ही मिली कोई शिकायत

आचार संहिता दौरान 340 प्रकरणों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 111 वारंट की तामिली, 744.37 लीटर अवैध शराब और पुलिस व निर्वाचन टीमों द्वारा 72,52,312 रू. कीमती कैश व अन्य सामानों की जप्ती की गई है।

CG Elections Breaking :  जिले में विधानसभा चुनाव संपन्न शांतिपूर्वक कराने में पुलिस कर्मियों और केन्द्रीय जवानों की प्रमुख भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर पिछले साल के कुल 2,445 प्रकरण की बजाय इस पूरे साल में अभूतपूर्व संख्या में अब तक 8,243 प्रकरणों में और आचार संहिता के दौरान 340 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां हुई। इन प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों से असामाजिक तत्वों और गड़बड़ी करने वाले लोगों में एक कड़ा संदेश गया कि चुनाव प्रक्रियाओं में अगर वह बदमाशी करते हैं, तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।

 

चुनाव के एक दिन पूर्व तक असामाजिक तत्वों व गुंडा बदमाशों की कड़ी निगरानी की गई और थानावार परेड निकाली गई। इस वर्ष 01 व्यक्ति का जिला बदर किया गया और 01 व्यक्ति के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की गई है। आचार संहिता दौरान 111 वारंटी को प्रदेश के अलग-अलग जिलों और दूसरे प्रदेशों से भी लाकर कोर्ट में पेश किया गया।

इन कार्यवाहियों का सीधा असर चुनाव के दौरान देखने को मिला, पूरे जिले में चुनाव के दिन एक भी हिंसा या वाद-विवाद के प्रकरणों में चुनाव के दिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। लगातार पेट्रोलिंग और पुलिस टीम द्वारा शिकायत स्थल पर त्वरित पहुंचने से कही भी बड़ा विवाद नहीं हुआ।

CG Elections Breaking :  कोरिया पुलिस द्वारा चलाये जा रहे समर्थ अभियान के तहत इस साल अवैध नशे पर लगातार कार्यवाही से नशे के व्यापार पर अंकुश लगा, साथ ही साथ सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले लोगों पर लगातार कार्यवाहियों से भी कड़ा संदेश गया। जबकि पूर्व में यह देखा गया कि चुनाव के दिन और उसके पूर्व ऐसे तत्व शराब सेवन कर बदमाशी करते थे, इस बार पूरी तरह से गायब दिखें। पुलिस द्वारा आचार संहिता के दौरान रिकार्ड 744.37 लीटर और पिछले साल के 887 लीटर के बजाय ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए इस वर्ष में अब तक 1659.26 लीटर अवैध शराब जप्त कर सैकड़ों अवैध कारोबारियों को जेल भेजा हैं।

पिछले 2018 के आचार संहिता जिसमें 8,45,305 मूल्य कैश व सामान जप्त हुआ की तुलना में इस साल आचार संहिता दौरान पुलिस और निर्वाचन की टीम द्वारा रिकार्ड 72,52,312 रू. का कैश व अन्य सामानों की जप्तियां की गई।

Tulsi marriage देव उठनी एकादशी पर गन्ने की जमकर हुई बिक्री, व्यापारी खुश

पुलिस अधीक्षक ने शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के साथ-साथ इस बीच त्यौहारों और वीआईपी बंदोबस्त के दौरान अच्छी ड्यूटी हेतु सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU