CG Dongargarh News : सिंगारपुर में दक्षिण मुखी श्रीहनुमान जी की विशाल मूर्ति…हैं विशेष मान्यता…जानें

CG Dongargarh News 

CG Dongargarh News 

 

CG Dongargarh News : डोंगरगढ ; डोंगरगढ विकासखंड के ग्राम ठेलकाडीह के समीप ग्राम सिंगारपुर में दक्षिण मुखी में श्रीहनुमान जी की विशाल मूर्ति है जो सिद्धपीठ माना जाता है इस मंदिर में जिले के अलावा अन्य जगहों से भी लोग दर्शन करने पहुँचते है बहुत ही खास स्थानों में एक माना जाता है

Gaurela Pendra Marwahi : विकसित भारत संकल्प यात्रा: रूट प्लान के अनुसार 20 से 23 दिसंबर तक 16 ग्राम पंचायतों में लगेगा शिविर

CG Dongargarh News : मन्दिर के बाजू में मौल का विशाल व्रक्ष है जो जिसके पूजापाठ व जल अर्पित करने है वास्तुदोष मिट जाता है साथ ही मांगलिक भी दूर हो जाता है इस तरह से इस मंदिर में और भी खास है क्या आइये जानते है

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ विकासखंड में आने वाली ग्राम सिंगारपुर की धरती में सिद्धपीठ पवन पुत्र हनुमानजी के मन्दिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि श्री हनुमानजी की विशाल प्रतिमा राजवँश के समय का है ऒर काफी प्राचीन है हनुमानजी के जिसके दर्शन लाभ से ही बहुतों का दुख दर्द कम हो जाता है

साथ ही मनोकामना पूर्ण हो जाती है तभी तो मारोती नंदण्ड के दर्शन हेतु दूर दूर से लोग पहुँचते है और हर शनिवार व हर मंगलवार को भक्त अपने नए वाहनों का पूजा कराने लाते है बता दे कि सिंगारपुर मन्दिर का पास में ऐतिहासिक तलाब भी है हो कभी सूखता नही गर्मी के समय पषुधन को पानी पीने की व्यवस्था इसी तलाब से किया जाता है

https://jandharaasian.com/chhattisgarh-news-23/

साथ ही मन्दिर के समीप मौल श्री नामक वृक्ष है जो धर्म व विज्ञान के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है गाव वालो ने बताया साथ ही गूगल में भी इस बात का उल्लेख है कि मौल श्री का पेड़ के फायदे जैसे कि पेड़ को प्रतिदिन जल अर्पण करने से मांगलिक दोष दूर होता है

औऱ मंगल के क्रर प्रभाव से बचने के लिए स्नान के जल में बिल्वछाल रक्त चंदन ,धमनी ,रक्तपुष्प, सिंगरक, मालकांगनी एव मोल श्री के पुष्प व पत्ते मिलाकर मंगलवार को स्नान करना चशिये दर्शन करने पहुचे दर्शनार्थी का कहना है कि समय समय पर भीड़ रहता है

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU