CG Breaking छत्तीसगढ़ के खजुराहो भोरमदेव मंदिर के अस्तित्व पर मंडरा रहा संकट, देखिये Video

CG Breaking पुरातत्व विभाग की लापरवाही

CG Breaking  रायपुर /कवर्धा। छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से देश भर में ख्याति प्राप्त भोरमदेव मंदिर के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है, मंदिर संभालने के बजाय नींव को कमजोर किया जा रहा है, पुरातत्व विभाग की लापरवाही के कारण कभी भी मंदिर गिर सकता है, यह सब हम नही कह रहे, दरअसल पुरातत्व विभाग द्वारा किये जा रहे काम को देखकर हर कोई कह रहा है।

CG Breaking  दरअसल कबीरधाम जिले के ग्राम चौरा में एक हजार साल पुराना शिव मंदिर है जो भोरमदेव के नाम से ख्याति प्राप्त है। लेकिन कुछ वर्षों से मंदिर की नींव कमजोर हो रही है साथ ही मंदिर एक ओर से झुक रहा है, मंदिर में जगह जगह रिसाव होने के कारण बारिश का पानी मंदिर के गर्भगृह में भर जाता था ऐसे में मंदिर के अस्तित्व ओर खतरा मंडरा रहा था।

मामले की जानकारी पुरातत्व विभाग को गई, तब मंदिर के अस्तित्व को बचाने व नींव मजबूत करने के लिए कई बिंदुओं पर काम करने की लिखित जनाकारी पुरातत्व विभाग द्वारा स्थानीय प्रशासन को तीन साल पहले दी गई थी लेकिन काम शुरू नही हो पाया था।

CG Breaking  तब मंदिर के चारो ओर 5 फीट तक गहरा कर का कंक्रीट से मजबूत करने व चारो ओर घेरा करने, मंदिर के पास के कई आम को पेड़ को काटने, चांवल न चढ़ाने की भी हिदायत दी गई। इस बीच निर्माण का काम शुरू नही किया जा सका था दो दिन पहले ही मंदिर के नींव को मजबूत करने के लिए मंदिर के किनारे को सीसी करने खोदाई शुरू की गई लेकिन वही भी स्थानीय मजदूरों से काम कराया जा रहा है, बड़े बड़े कुदाल व फावड़ा से नींव में गड्ढा खोदा जा रहा था। एक हजार साल पुराने मंदिर को बिना किसी एक्सपर्ट के इस प्रकार के खनन से मंदिर कभी भी धराशायी हो सकता है। क्योंकि मन्दिर का निर्माण हजार साल पहले विशेष शैली से की गई है ऐसे में बिना प्रशिक्षित लोगो द्वारा खनन किय्ये जाने से मंदिर के गिरने का डर बना हुआ है।

CG Breaking  मामले की सूचना जब मीडिया तक लगी तक काम करने वाले मजदूर व ठेकेदार काम बंद कर चलते बने। वही स्थानीय पुजारी ने मामले की जनाकारी कलेक्टर को दी, जिस ओर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने काम रोकवा दिया गया है साथ ही प्रशिक्षित व योग्य लोगो की टीम से नींव बनाने की गुजारिश की है। पुरातत्व की लापरवाही से मन्दिर के अस्तित्व को बचाने के बजाय बिगड़ने के काम किया जा रहा था। हालांकि अब प्रशिक्षित व योग्य लोगो से काम करने का दावा किया जा रहा है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU