CG BREAKING : छत्तीसगढ का पहला मामला, डॉक्टर भी हैरान , युवक के पेट में मिला गर्भाशय, देखिये VIDEO

CG BREAKING :  छत्तीसगढ का पहला मामला, डॉक्टर भी हैरान , युवक के पेट में मिला गर्भाशय

 

 

 

CG BREAKING : धमतरी ! धमतरी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक के पेट में गर्भाशय मिला है.जिसे डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बाहर निकाला है. वही इसे छत्तीसगढ का पहला मामला बताया जा रहा है. मेडिकल फील्ड के अनुसार विश्व में इस तरह के तीन सौ केस अब तक सामने आ चुके है.दरअसल कांकेर क्षेत्र का एक युवक धमतरी के उपाध्याय नर्सिंग होम पेट दर्द की समस्या लेकर पहुचा था.

 

जहाँ जांच में युवक का हर्निया फंसा होना व दोनो तरफ के अंडकोष की गोली का अनुपस्थित होना पाया गया.जिसके बाद युवक का दूसरे दिन ऑपरेशन किया गया तब एक दुर्लभ अंग उसके पेट में दिखाई दिया. यह अंग गर्भाशय व नसबंदी की नली निकली…वही अंडकोष के दोनों तरफ की गोली दाई तरफ पेट मे थी.

 

जिसे देख डॉक्टर भी हैरान हो गए. जिसके बाद इसकी जानकारी मरीज के परिजनों को दी गई.और परिजनों की अनुमति के बाद ही युवक के पेट के अंदर स्थित गर्भाशय व नली को सर्जरी कर निकाला गया.साथ ही दाई अंडकोष की गोली को पेट से निकालकर नीचे थैली में रखा गया.डॉक्टर का कहना है इस बीमारी को परसिस्टेंट मलेरिया डक्ट सिन्ड्रोम कहते है. जो जीन में परिवर्तन की वजह से होता है.

 

 

Raipur RTO : छत्तीसगढ़ में गांव, शहर और बाजार हुए गुलजार : मोटरयानों के पंजीयन में 38 प्रतिशत की वृद्धि

बाईट….डॉ रोशन उपाध्याय….संचालक उपाध्याय नर्सिग होम धमतरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU