You are currently viewing CG breaking शारीरिक रूप से अक्षम दो बेटियों के इलाज के लिए दर-दर भटक रही मां, देखिये VIdeo
CG breaking शारीरिक रूप से अक्षम दो बेटियों के इलाज के लिए दर-दर भटक रही मां, देखिये VIdeo

CG breaking शारीरिक रूप से अक्षम दो बेटियों के इलाज के लिए दर-दर भटक रही मां, देखिये VIdeo

CG breaking  गरीबी और लाचारी से विवश माँ अपने दोनों बेटियों का इलाज कराने में असमर्थ

CG breaking  बलरामपुर !   जिले के विकासखंड बलरामपुर के कोलिया डामर छपरा की एक मां शारीरिक रूप से अक्षम दो बेटियों के इलाज के लिए दर-दर भटक रही है। कोई भी कार्यक्रम हो कोई नेता मंत्री आते हैं तो यह मां अपने बेटियों का इलाज हो सके इस आस में वहां तक पहुंचती है। गरीबी और लाचारी से विवश माँ अपने दोनों बेटियों का इलाज कराने में असमर्थ होने की वजह से दर-दर भटक रही है।

विकासखंड बलरामपुर के कोलिया डामर छपरा की रहने वाली ज्योत्सना इडगी ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं और एक बेटा है इनकी दोनों बेटियां शारीरिक रूप से अक्षम है और पैसे की लाचारी गरीबी होने की वजह से उनका इलाज कराने में असमर्थ है। वहीं बच्चों के शासन की योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।

जिसको लेकर बात दर-दर भटक रही हैं कोई भी कार्यक्रम होता है नेता मंत्री आते हैं इसी आस में उस कार्यक्रम में शामिल होती है कि उनकी बच्चियों का इलाज हो सके। जहां मितानिन संवाद एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी शामिल हुई और अपनी समस्या को विधायक के समक्ष रखा जिस पर विधायक बृहस्पत सिंह ने महिला और बच्चों की हालत को देखते हुए उनको ₹50 हजार रुपए सहायता राशि देने के साथ ही बच्चियों का स्कूल में दाखिला कराने और आरबीएसके स्वास्थ्य योजना के तहत उनके इलाज कराने का आश्वासन दिया।

Bilaspur High Court : वेतन की जगह स्टाइपेंड देने के नियम को हाईकोर्ट में चुनौती, देखिये VIdeo

दोनों बच्चियों के शारीरिक रूप से अक्षम होने के मामले पर ज्योत्सना इडगी ने कहा कि बच्चियां दो-तीन साल की उम्र की थी तब से उनके साथ समस्या हुई हैं और आज तक इनके साथ समस्या बनी हुई है। वही मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सीपी बनर्जी ने कहा स्कूल में दाखिला होने के बाद शासन के तरफ से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ इनको दिया जाएगा और इनकी पूरी इलाज कराई जाएगी।

Leave a Reply