CG Bhilai News : सेक्टर 02 तालाब में स्थापित हुई छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा…..

CG Bhilai News : सेक्टर 02 तालाब में स्थापित हुई छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा.....

Ramesh Gupta
CG Bhilai News : विधायक एवं महापौर ने किया म्यूजिकल फाउंटेन का शुभारंभ

 

CG Bhilai News :  भिलाई । भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत सौंदर्यीकृत सेक्टर 02 स्थित छठ तालाब का भव्य शुभारंभ किया गया। तालाब के चारों ओर जगमगाती हुई रंगीन लाईट, दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से आकर्षक कलाकृति और पेवर ब्लाॅक लगने से यहां की छटा देखते ही बन रही है । वार्ड 56 के अंतर्गत तालाब परिसर में स्थापित किए गए छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण आज विधायक एवं महापौर ने किया। इस दौरान तालाब लगाए गए म्यूजिकल फाउंटेन का भी शुभारंभ किया गया।

Rashifal Today 7 October 2023 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल

वार्ड 56 सेक्टर 02 छठ तालाब परिसर में लैंडस्कैपिंग का कार्य किया गया है और म्यूरल आर्ट के माध्यम से आकर्षक कलाकृति बिखेरी गई है। 220 मीटर पर बनी म्यूरल आर्ट में श्री राम जी के जीवन चरित्र का वर्णन किया गया है, तालाब के चारो ओर हरियाली के लिए सजावटी पौधारोपण किया गया है। चारो ओर सीढ़ियों का निर्माण किया गया है जिसमे बैठकर परिवार के साथ म्यूजिकल फाउंटेन लुफ्त उठा पाएंगे। इसके साथ ही आकर्षक रंग रोगन के माध्यम से परिसर को सुंदर बनाया गया है।

परिसर में लगभग 500 मीटर क्षेत्र मे आकर्षक पेवर ब्लाॅक से पाथवे बनाया गया है। रात्रि के समय तालाब में पर्याप्त रोशनी के लिए चारों तरफ लाइटिंग की व्यवस्था की गई है । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के घोषणा के तहत भिलाई निगम क्षेत्र में तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है इसी कड़ी में सेक्टर 02 तालाब का भी सौंदर्यीकरण किया गया

Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – क्या कहती है युवा दिल की धड़कन

है। तालाब का सौंदर्यीकरण हो जाने से यहां आने वाले नागरिकों को अच्छा वातावरण मिल पाएगा। इस अवसर पर अंत्यवसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी, सभापति गिरवर बंटी साहू, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, लोक कर्म प्रभारी एकांश बंछोर, जोन 03 के अध्यक्ष संतोषनाथ सिंह(जालंधर) पार्षद साधना सिंह, नोमीन साहू, एमआईसी मेंबर साकेत चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में सेक्टर 02 के नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU