CG Bhilai Big Crime News : अय्याशी के लिए करते थे नकबजनी बात नहीं बनी, 13 चोरी के मामलों में 10 आरोपी अरेस्ट, एसपी ने कही ये बात…जानें पूरा मामला

CG Bhilai Big Crime News

CG Bhilai Big Crime News

रमेश गुप्ता भिलाई।

 

CG Bhilai Big Crime News : शुक्रवार को दुर्ग पुलिस का दमदार एक्शन सामने आया है। जिले में अय्याशी के लिए नकबजनी करने वालों की बात नहीं बनीं। पुलिस ने चोरी के 13 मामलों का खुलासा किया है। इसमें 64.75 लाख का कुल मशरूका बरामद हुआ। पुलिस ने कुल 10 आरोपियों को अरेस्ट किया है।

india vs australia t20 cricket match in CG : भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 क्रिकेट मैच आज

CG Bhilai Big Crime News : इस मामले में शातिर चोर सकलैन, सयान, फरहान, विशाल सिंह उर्फ मर्चा, आकाश उर्फ गोल्डी भी शामिल। रेसिंग बाइक पर सवार होकर देते थे वारदात को अंजाम
दुर्ग जिले में लगातार बढ़ती नकबजनी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने जोरदार कार्यवाही की है।

इस मामले में 2 गिरोहों के 7 शातिर आरोपियों और 3 खरीदारों को भी पुलिस ने दबोचा है। इन सभी के कब्जे से 64.75 लाख का कुल मशरूका जब्त किया है। आरोपियों ने पुलिस टीम को ये भी बताया कि वे अय्याशी के लिए नकबजनी किया करते थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
एसपी ने बनाई काबिल अफसरों की टीम

https://jandharaasian.com/animal-first-review-out/

तमाम शिकायतों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने काबिल अफसरों की एक टीम बनाई । इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा ( रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सायबर ) अनुराग झा , नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी ) आशीष बंछोर , नगर पुलिस अधीक्षक ( भिलाई नगर ) व्ही. डी. त्रिपाठी

, नगर पुलिस अधीक्षक ( दुर्ग ) मणिशंकर चंद्रा, के मार्गदर्शन में ए. सी. सी. यू. प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केशव कोसले, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव, चौकी प्रभारी स्मृतिनगर उप

निरीक्षक नवीन राजपूत के नेतृत्व में ए. सी. सी. यू. एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
कैसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस

टीम ने घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर घटना स्थल एवं उसके आस-पास के आवागमन के मार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। इससे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज मिले। इसी तरह चोरी के कुछ जगहो पर पल्सर एन. एस. मोटर साइकिल में सवार कुछ संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिये थे।

इसके आधार पर पतासाजी की जा रही थी, कि इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि रूंगटा कॉलेज कुरूद के पास कुछ लड़के पल्सर एन. एस. मोटर साइकिल में आये हुए हैं जो कि डिजिटल कैमेरा बेचने के
लिए किसी से बातचीत कर रहे हैं । इस सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर रूंगटा कॉलेज के पास सकलेन खान, मोह.सयान, फरहान खान नाम के लड़कांे को पकड़ा। उनसे प्रारंभिक पूछताछ करने पर गुमराह करते रहे,

किंतु पूछताछ करने पर अलग-अलग समय पर अपने अलग-अलग साथियों जैसे सकलेन खान, मोह. सयान, फरहान खान एवं तौकीर हमजा उर्फ ताहा साथ मिलकर कैलाश नगर, हाऊसिंग बोर्ड, लक्ष्मी विहार जामुल, पंचशील

नगर व वसुंधरा नगर पुरानी भिलाई, त्रिवेणीनगर स्मृतिनगर व हरिनगर मोहन नगर क्षेत्र में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। सोने चांदी के जेवरातों को तकियापारा निवासी शेख नौसाद अली के माध्यम से सोने-चांदी के जेवरात को काजल मण्डल निवासी आदित्य नगर दुर्ग को बेचना बताये।

आरोपियों के निशानदेही पर आरोपी सोने-चांदी के जेवरात आदि बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से डॉलर, डीएसएलआर कैमेरा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर एनएस बरामद कर जब्त किया गया।
इसी तरह विशेष सूत्रों से पता चला कि शातिर नकबजन विशाल सिंह उर्फ मर्चा निवासी केम्प 01
छावनी अपने साथी के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन के आस-पास रह रहा है। लोगों से घड़ी कैमेरा वगैरह बेचने की बातचीत कर रहा है जिसे घेराबंदी कर रेलवे स्टेशन दुर्ग के पास टीम ने घेराबंदी कर उक्त आरोपी को उसके साथी आकाश उर्फ गोल्डी के साथ पकड़ा । प्रारंभिक पूछताछ में वह पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा किंतु सतत् एवं सघन

पूछताछ करने पर अपने साथी आकाश उर्फ गोल्डी के साथ मिलकर मोहन नगर के हरिनगर, सिंधिया नगर व साकेत कालोनी तथा छावनी क्षेत्र दुर्गापारा मे नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना तस्लीम किया।

कहां बेचते थे चोरी का सामान आरोपियों ने बताया कि चोरी का सामान जोन 01 खुर्सीपार निवासी महिला रीता चौधरी के पास बेचते थे। पुलिस टीम ने आरोपियों कीे निशानदेही पर चोरी गई मशरूका सोने-चांदी के जेवरात एलईडी टी.वी., मोटर पम्प, डिजिटल वॉच, डिजिटल कैमेरा, लैपटाप एवं अन्य सामान
बरामद कर जब्त किया गया।

इनकी रही खास भूमिका
इस कार्यवाही में ए. सी. सी. यू. एवं थाना जामुल पुरानी भिलाई, मोहन नगर व सुपेला के
अधिकारियों/कर्मचारियों की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।
बरामद मशरूका रू-
1. सोने के जेवरात वजनी तकरीबन 934 ग्राम कीमती 58,84,200 रूपये
2. चांदी के जेवरात वजीन तकरीबन 2.716 ग्राम कीमती 1,98, 268 रूपय
3. 01 नग एलईडी टी.वी.
4. 02 नग लैपटॉप
5. 02 नग डिजीटल डीएसएलआर कैमेरा
6. 01 नग मोटर पम्प
7. 05 नग डिजीटल स्मार्ट वॉच व अन्य घड़िया
8. घटना में प्रयुक्त 01 एनएस पल्सर बाईक व 01 नग जूपिटर स्कूटी वाहन
अरेस्टेड आरोपी
1. सकलेन खान पिता सादिक खान उम्र 25 वर्ष सा. अय्येपा नगर सुपेला भिलाई।
2. मोह.शयान रिजवी उर्फ अरहान पिता तैय्यब अली उम्र 21 वर्ष सा. गौसपेल चर्च के पीछे फरीद नगर सुपेला।
3. फरहान खान पिता शहजाद खान उम्र 25 वर्ष सा. लाल मैदान के पास फरीद नगर, सुपेला
4. तौकीर हमजा उर्फ ताहा पिता मोह जकीर इमाम उम्र 21 वर्ष सा बड़े मैदान के पास फरीद नगर सुपेला भिलाई।
5. विशाल सिंह उर्फ मर्चा पिता बुद्धीराज सिंह उम्र 31 वर्ष सा. मिलन चौक केम्प 01 छावनी भिलाई।
6. आकाश यादव उर्फ गोल्डी पिता रवीकांत यादव उम्र 23 वर्ष सा हनुमान नगर दुर्ग द्य
7. आलोक साव पिता बलदेव साव उम्र 20 वर्ष सा पुराना मछली मार्केट केम्प 02 छावनी भिलाई।
खरीददार (आरोपी) –
1. काजल मण्डल पिता संतोष कुमार मण्डल उम्र 51 वर्ष सा. आदित्य नगर दुर्ग।
2. शेख नौसाद अली पिता लतिफ अली उम्र 36 वर्ष सा गुजराती धर्मशाला के पास तकियापारा दुर्ग।
3. रीता चौधरी पिता संजय चौधरी उम्र 35 उम्र जोन 01 देना बैंक के पीछे थाना छावनी।
मामले के खुलासे के दौरान ये अफसर रहे मौजू द
इन 13 मामलों के खुलासे के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सायबर ) अनुराग झा , नगर पुलिस अधीक्षक ( भिलाई नगर ) व्ही. डी. त्रिपाठी , Csp छावनी आशीष बंछोर ,नगर पुलिस अधीक्षक ( दुर्ग ) मणिशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में ए. सी. सी.
यू. प्रभारी निरीक्षक नरेश पटेल, थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक केशव कोसले, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा और थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक विजय यादव मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU