CG assembly elections 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया मतगणना स्थल एवं स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण

CG assembly elections 2023

हिंगोरा सिंह

CG assembly elections 2023 3 दिसंबर को होगी मतगणना, आवश्यक तैयारियां शुरू

 

 

CG assembly elections 2023 अम्बिकापुर !   विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना होनी है। मतदान के बाद मत सामग्री पॉलीटेक्निक कॉलेज के स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से यहां सुरक्षा बल के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी 24 घंटे नजर रखी जा रही है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा और मतगणना की तैयारी का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना स्थल पहुंचे।

 

CG assembly elections 2023 उन्होंने पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन प्रवेश करते ही दीवार पर लगाए गए टीवी मॉनिटर पर कैमरों के जरिए स्ट्रॉन्ग रूम पर नजर रखे जाने के सिस्टम का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान सुरक्षा बलों से स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षा के संबंध में जारी समस्त दिशा निर्देशों के पालन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति जिनके पास कोई पहचान पत्र ना हो, उन्हें परिसर में आने की अनुमति नहीं दी जाए।

Intraocular flow diversion : भारत में पहली बार किया गया मस्तिष्क धमनीविस्फार का इलाज ‘इंट्रासैकुलर फ्लो डायवर्जन’ से

CG assembly elections 2023 इसके साथ ही मतगणना स्थल हेतु आवश्यक व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर समुचित व्यवस्था, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में बल की तैनाती आदि पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, एसडीएम अम्बिकापुर श्रीमती पूजा बंसल, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU