CG Assembly Election 2023 कठौतिया तिराहा से पीडब्ल्यूडी तिराहा तक भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित

CG Assembly Election 2023

CG Assembly Election 2023 सवारी वाहन तथा अन्य वाहनों के लिए मार्ग किया गया है परिवर्तित

 

CG Assembly Election 2023 मनेन्द्रगढ़ ! 03 दिसम्बर 2023 को विधानसभा निर्वाचन 2023 मतगणना होने के कारण सुबह 07.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक इमली गोलाई तिराहा से पीडब्ल्यूडी तिराहा तक भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

बैकुण्ठपुर-कोरिया की ओर से आने वाली भारी वाहनों (ट्रक, ट्रेलर एवं अन्य वाहन) को कठौतिया के पास रोका जायेगा। बैकुण्ठपुर-कोरिया की ओर से आने वाली सवारी वाहनों तथा अन्य वाहन ईमली गोलाई तिराहा लालपुर गेट से होते हुए बस स्टैण्ड के रास्ते मनेन्द्रगढ़ में प्रवेश करेंगे।

CG Politics : छत्तीसगढ़ में सत्ता की चाबी साबित हो सकता है बिलासपुर, देखिए खास रिपोर्ट…

CG Assembly Election 2023 तथा मध्यप्रदेश से आने वाले समस्त भारी वाहनों को घुटरीटोला बेरियर के उस पार रोका जावेगा एवं मध्यप्रदेश की ओर से आने वाली सवारी वाहनों तथा अन्य वाहन बस स्टैण्ड मनेन्द्रगढ़ के रास्ते ईमली गोलाई तिराहा होते लालपुर रोड़ से गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। समस्त भारी वाहनों तथा सवारी वाहनों के प्रवेश मुख्य मार्ग मनेन्द्रगढ़ की ओर पूर्णतः प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU