CG Assembly Election 2023 पोस्टल बैलेट की सुरक्षा को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने जताई चिंता

CG Assembly Election 2023

CG Assembly Election 2023 मनेन्द्रगढ़ ! पोस्टल बैलेट की सुरक्षा की मांग,भाजपा जिला अध्यक्ष ने जताई चिंता, पोस्टल बैलेट के साथ हो सकती है छेड़छाड़, निरिक्षण के दौरान खुला मिला ताला, जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन

 

CG Assembly Election 2023 मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के ट्रेजरी में रखे पोस्टल बैलेट के निरिक्षण के दौरान ट्रेजरी का ताला खुले मिलने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी के नेतृत में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से भाजपा ने मांग रखी की ईवीएम मशीन की तरह पोस्टल बैलेट को भी स्ट्रांग रूम में रखा जाये. या फिर ट्रेजरी की सुरक्षा बढ़ाई जाये।

Silkyara Dehradun Uttarakhand चट्टानों का सीना चीर कर सुरंग से बाहर आये अभी तक 13 मजदूर

CG Assembly Election 2023  जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने वृद्धजनो और दिव्यांगजनों के लिए पहली बार पोस्टल बैलेट के माध्यम से उनके घर पहुंचकर मतदान कराया गया. जो की सराहनीय कार्य है, साथ ही निर्वाचन में लगे शासकीय कर्मचारी जिनके डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया है. उन पोस्टल बैलेट की सुरक्षा सही तरीके से नहीं हो रही है। निरिक्षण के दौरान कोई भी सुरक्षा गार्ड मौके पर मौजूद नहीं था. साथ ही ट्रेजरी में जहां मत पेटी रखी हुई है उस कमरे का ताला खुला मिला है. हम मांग करते हैं कि मतपेटी को भी स्ट्रांग रूम में रखा जाये या फिर ट्रेजरी की सुरक्षा तत्काल बढ़ाई जाये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU