cc tv camera : ग्राम पंचायत सोठी में सीसी टीवी कैमरा लगने से ग्राम वासियों ने ली राहत की सांस, देखिये Video

 cc tv camera :

रामनारायण गौतम सक्ती 

cc tv camera  बाहरी आने जाने वाले व्यक्ति एवं अपराध से मिलेगी मुक्ति

cc tv camera सक्ती !  जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोठीं में गांव की सुरक्षा के लिए सरपंच श्रीमती चंचला दीपक ने ग्राम के चौक चौराहो मे सीसी टीवी कैमरा लगाने से गांव में बाहरी क्षेत्र से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी हो सकेगी और गांव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की तत्काल सूचना प्राप्त हो जाएगी क्योंकि इसका पूरा मानिटरिंग ग्राम पंचायत भवन एवं मेरे घर से संचालित हो रहा है कौन व्यक्ति गांव में कब आ रहा है और कब जा रहा है का पता शीघ्र मिल जाएगा चंचला ने कहा कि जिला बनने के बाद बाहरी लोगों का आना जाना नगर में बड़ा है और मेरा गांव रेलवे स्टेशन के करीब होने के कारण गांव में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं !

Yuva Sangam Nagaland : युवा संगम नागालैंड में बिहारी लाल साहू करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

इस सीसीटीवी कैमरे से मेन रोड सहित ग्राम में आने वाले चारों दिशाओं में निगरानी रखी जा रही है जनपद सदस्य अशोक यादव ने कहा अपराध पर नजर रखना पुलिस का काम है. लेकिन प्रत्येक जगहों व चौक-चौराहों पर लगातार नजर बनाए रखना संभव नहीं है ग्राम में प्रत्येक चौक चौराहे सहित ग्राम पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरा लगने से गांव में सुरक्षा बढ़ेगी और अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों में इसका भय रहेगा !

बाईट सरपंच चंचला दीपक डेन्सील

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU