Career guide पालक बालक एवं शिक्षक सम्मेलन के साथ-साथ कैरियर गाइड लाइन का आयोजन

Career guide

Career guide पालक बालक एवं शिक्षक सम्मेलन

Career guide  चारामा ! शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंडरीपानी विकास खण्ड चारामा में रखा गया । जिसमें कक्षा 6वीं से लेकर के 12वीं तक के छात्र छात्राओं के विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब कैरियर गाइड के द्वारा दिया गया ।

Career guide  कैरियर गाइडलाइंस के रूप में बी .एस.धुर्वे हॉस्टल अधीक्षक ,पण्डरीपानी मंगेश मेश्राम ,संचालक सूर्योदय कोचिंग सेंटर चारामा के द्वारा प्रदान किया गया तथा पालक -बालक सम्मेलन में शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्य साथ -साथ पालकों का भी अभिमत, छात्र छात्राओं को प्रदान किया गया
इस कार्यक्रम मे शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्य के साथ-साथ पालकगण उपस्थित थे ।

Career guide  जिसमे प्रमुख रूप से मदन मरकाम उप सरपंच ग्राम पंचायत पंडरीपानी ,मनीराम सिन्हा , हीरा राम साहू, धीरज कुमार साहू, भूतपूर्व सरपंच पुसऊ राम चंद्रवंशी तथा पालक सदस्य कमल नारायण सिन्हा ,नरेश निषाद,खूब लाल नागराज ,देवी लाल सलाम ,

Career guide  राजेन्द्र गोटा गिरवर मंडावी ,दुर्गा प्रसाद बढ़ाई रोहिदास मंडावी एवं स्कूल के संस्था प्रमुख नंद कुमार ध्रुव,वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती इति शुक्ला के के कौडो, टी आर निर्मलकर डी .एस. धुव ,टी सी सिन्हा ,डी के पांडे जे सिन्हा , रेणुका सुमन गावडे अनुपा ध्रुव , वीणा ध्रुव ,श्रीमती माधुरी देवी साहू महेश्वर साहू ,प्रधान पाठक एस एस तारम ,आर एस गावडे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU