(Campaign against drugs) नशा के विरुद्ध अभियान : अपराध रोकथाम की दी गई जानकारी

(Campaign against drugs)

(Campaign against drugs) नशा के विरुद्ध अभियान : अपराध रोकथाम की दी गई जानकारी

(Campaign against drugs) चारामा – शासन द्वारा तंबाकू निषेध, नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 11फरवरी 2023 शनिवार को शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन व अविनाश सिंह ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानापोड़ लखनपुरी में तंबाकू प्रतिषेध व नशा के विरूद्ध अभियान, अभिव्यक्ति ऐप नारी के सम्मान की तथा अपराध रोकथाम की जानकारी दी गई।

(Campaign against drugs) प्राचार्य ठाकुर व उपस्थित स्टाफ के समक्ष 250 बच्चों को तंबाकू प्रतिषेध नोडल अधिकारी (डी.सी.बी.) दयालु राम साहू व स्टॉफ सुनील राजपूत, अरविंद राठौर द्वारा नशा गांजा, शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा से होने वाले दुष्प्रभाव से घर परिवार समाज को होने वाली आर्थिक, शारीरिक, मानसिक व सामाजिक रुप से समाज में उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देकर नशा मुक्त स्वस्थ परिवार व समाज का निर्माण करने की विस्तृत जानकारी दिया गया !

(Campaign against drugs)  अपराधी से जुड़े नियमो की जानकारी दी गई व महिला ऐप के माध्यम से महिलाओं पर होने वाली अपराध के संबंध में पुलिस थाना जाए, बगैर पुलिस से सहायता प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दिया गया।स्कूल के छात्र छात्राओं के प्रश्नों के जवाब भी दिए गए। उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ द्वारा उक्त जानकारी देने के लिए शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU