C-SET Exam in Chhattisgarh : रविवार को बिलासपुर के 113 स्कूल और कालेजों को बनाया गया परीक्षा केंद्र

C-SET Exam in Chhattisgarh :

C-SET Exam in Chhattisgarh : रविवार को बिलासपुर के 113 स्कूल और कालेजों को बनाया गया परीक्षा केंद्र

 

C-SET Exam in Chhattisgarh : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की ओर से 21 जुलाई को छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सी-सेट) का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी। इस परीक्षा में 19 विषयों के परीक्षार्थी भाग लेंगे और अलग-अलग पर्चे हल करेंगे।

बिलासपुर में कुल 113 स्कूल और कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। व्यापम ने परीक्षा को लेकर कड़ी सावधानियां बरतने का निर्देश जारी किया है। परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देशों को लेकर व्यापम ने पहले ही छात्रों को सचेत कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी को ओरिजनल पहचान पत्र और प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा।

बिना इन दस्तावेजों के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। व्यापम ने परीक्षा की तैयारी और आयोजन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं, ताकि परीक्षा प्रक्रिया निष्पक्ष और सफल हो सके। छात्रों से अपील की है कि वे सभी नियमों का पालन करें और सफलता की ओर अग्रसर हों।

आइडी व प्रवेश पत्र अनिवार्य

 

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए ओरिजनल पहचान पत्र और प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा हाल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवाच या अन्य गैजेट्स लाना वर्जित होगा। परीक्षा के लिए आवश्यक पेन, पेंसिल और अन्य लिखने के सामान खुद साथ लाने होंगे। पारदर्शी बोतल में पानी ले जा सकेंगे। परीक्षा केंद्र में अनुशासन का पालन करें और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि से बचें।

मौसम का रखें विशेष ध्यान

Bhilai News : टाउनशिप एरिया में खुलेगा हमर क्लिनिक, विधायक देवेंद्र यादव ने की पहल

 

 

C-SET Exam in Chhattisgarh : बरसात के मौसम को देखते हुए, अपने साथ छाता या रेनकोट रखें ताकि आप गीले न हों और परीक्षा के दौरान कोई समस्या न हो। वर्षा की स्थिति में जलजमाव से बचने के लिए समय पर घर से निकलें और अतिरिक्त समय का प्रबंध करें। अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जैसे पहचान पत्र और प्रवेश पत्र को प्लास्टिक के कवर में रखें ताकि वे गीले न हों।