बृजमोहन अग्रवाल का बयान: 24×7 काम करने वाले पार्टी है बीजेपी

रायपुर। छत्तीसगढ़ और देशभर में लोकसभा चुनाव के आगे बस कुछ ही समय बचा है। इस चुनावी माहौल में, नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बहस का माहौल है। छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार और प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज कांग्रेस को निशाना साधा है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है, और इसके नेता उलझन में भटक रहे हैं, जिससे भाजपा का समर्थन बढ़ रहा है।

मुख्य चुनावी मुद्दों को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ विकसित राज्य बने। उन्होंने इसे व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छी रोड्स, अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं, हवाई सुविधाएं, और बुनियादी आवश्यकताओं के समृद्धिकरण के लिए उनकी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन स्तर ऊंचा हो, यही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

congress lok sabha election 2024 आठ करोड़ घरों तक पहुंचा रही है कांग्रेस ‘पांच न्याय 25 गारंटी’

राम को लेकर राजनीति किए जाने के आरोप पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि राम साश्वत सत्य है, उसे मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है, और जो लोग उसके दर्शन से कतरा रहे हैं, उनको जनता को सीख मिलेगी। 15 अप्रैल को नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन की गई बातों पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा 24 x 7 काम करने वाली पार्टी है, और इसलिए इसको मुद्दे और प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के साथ है, और इसलिए कांग्रेस घबराई हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU