Breaking Update : आरंग के छात्र का नाम इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Breaking Update :

Breaking Update आरंग के छात्र का नाम इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Breaking Update आरंग ! सरस्वती शिशु मंदिर आरंग का पुरातन छात्र हर्ष कुमार पटेल पिता होरी लाल पटेल कागज की बालाजी का प्रतिमा बनाने पर इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ हैं | हर्ष ने बताया की यह प्रतिमा पूरी तरह कागज से बना हुआ है और इसे बनाने मे लगभग चार महीनो का समय लगा जिसके बाद उसने मेल के जरिये इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सारी जानकारी भेजी और परशो वहाँ से मेल और फोन के माध्यम से उन्हें पता चला की उनका नाम अब इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे सबसे कम उम्र में कागज के बालाजी की प्रतिमा बनने के लिए आर्ट विभग मे सिलेक्शन हुआ हैं .

जिसके बाद उन्होंने यह जानकारी अपने पिता और शिक्षकों को दी.हर्ष के पिता पूर्व मे सरस्वती शिशु मंदिर मे शिक्षक थे और वर्तमान मे शासकीय शाला मे शिक्षक है और उनको भी कला के क्षेत्र में महारत हासिल हैं . वही हर्ष ने इसका श्रेय अपने माता – पिता शिक्षक और सरस्वती शिशु मंदिर को दिया.

National Rural Livelihood Mission : स्वसहायता समूहों को बैंक लिंकेज महा शिविर में ऋण वितरण

वही हर्ष के शिक्षक संतोष शंख ने कहा की हर्ष का नाम इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज होने से समाज और आरंग का नाम रौशन हुआ हैं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU