Breaking : Superintendent of Police Durg अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने 200 जवानों के साथ निकले एसपी,देखिये VIDEO

Breaking : Superintendent of Police Durg

रमेश गुप्ता

 Superintendent of Police Durg अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने 200 जवानों के साथ निकले एसपी

 Superintendent of Police Durg भिलाई..पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा सिविक सेंटर में लोगों को अपराध के प्रति जागरूक करने निकाला गया बाइक रैली एवं फ्लैग मार्च निकाला गया वही सिविक सेंटर में असामाजिक तत्व पुलिस को देख रफूचक्कर हो गया !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/
Superintendent of Police Durg पैदल भ्रमण के दौरान एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव जनता से सीधे मुलाकात कर, उनका हालचाल जाना इस दौरान महिलाएं अपने बीच एसपी को पाकर खुश दिखाई दे रही थी वही महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक के साथ सेल्फी भी ली !

Superintendent of Police Durg पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा जवानों को साथ लेकर अपराध के प्रति जागरूक करने फ्लैग मार्च निकाला गया। स्वयं पुलिस अधीक्षक दुर्ग दल बल के साथ पैदल पेट्रोलिंग करते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस एवं आम जनता तथा जनप्रतिनिधि ने मिलकर पूरे क्षेत्र की पैदल पेट्रोलिंग की।

Superintendent of Police Durg पुलिस अधीक्षक दुर्ग के इस अभियान के लिए उपस्थित सिविक सेंटर के व्यापारियों ने पुष्पो से स्वागत किया।

Superintendent of Police Durg उल्लेखनीय है कि जनता में सुरक्षा की भावना आए तथा असामाजिक तत्वो में कानून का भय का वातावरण बना रहे इस उद्देश्य के साथ 26 अगस्त से इस विशेष अभियान को शुरू किया गया है ।

Superintendent of Police Durg जिसमे क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा, अड्डे बाजी, शराबखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। विशेष अभियान की शुरूआत डॉ . अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने पाटन तथा पदमनाभपुर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर जनता से सीधे मुलाकात कर उनका हालचाल जाना था।

जिसका तृतीय चरण उतई क्षेत्र में किया गया एवं आज समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना ,चौकी प्रभारियों के के साथ 100 से अधिक बाइक पर 200 से अधिक जवानों के द्वारा निम्नलिखित जगहों पर बाइक पेट्रोलिंग किया गया।

बाइक पेट्रोलिंग कंट्रोल रूम भिलाई से प्रारंभ होकर सिविक सेंटर, जयंती स्टेडियम, सेक्टर 5 , सेक्टर 3, बोरिया गेट, बीएसएनल चौक, सेक्टर 1 पार्क, सेक्टर 1 मार्केट एवं सेक्टर 2 छठ तालाब, सेक्टर 6 साईं मंदिर होते हुए जुबली पार्क एवं सेक्टर 7 सेक्टर 8 सुनीति उद्यान होते हुए हुडको शंकराचार्य रोड पार्क पेट्रोलिंग करते हुए वापस सिविक सेंटर भिलाई पहुंचा।

सिविक सेंटर पर बाइक पेट्रोलिंग पहुंचने पर वहां तीज सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं के द्वारा पुलिस अधीक्षक दुर्ग के पास आकर बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से हो रही कार्यवाही से महिलाओं में सुरक्षा एवं अपराधियों में डर की बातों को सहर्ष बताया और पुलिस अधीक्षक को इस अभियान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

 

Gariaband Crime News Today : पति ने चाकू और डंडे से वारकर पत्नी की कर दी हत्या

इस अवसर परइस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, उप पुलिस अधीक्षक लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, थाना प्रभारी भिलाई नगर भिलाई भट्टी नेवई महिला थाना जामुल, रक्षित निरीक्षक दुर्ग सूबेदार दुर्ग, रक्षा टीम प्रभारी, एसीसीयु टीम, यातायात विभाग, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बल, सहित 200 से अधिक जवानों के द्वारा पेट्रोलिंग कर शहर में शांति एवं सुरक्षा बनाई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU