Breaking News Update : मरीन कमांडो मार्कोस ऑपरेशन के तहत 15 भारतीयों को निकाला सुरक्षित,समुद्री लुटेरों ने जहाज को किया था किडनैप

Breaking News Update :

Breaking News Update : भारतीय नाैसेना ने अपहृत मालवाहक जहाज में सवार सभी 21 लोगों को बचाया

 

Breaking News Update : नयी दिल्ली !   भारतीय नौसेना ने अरब सागर में लाइबेरिया के मालवाहक जहाज ‘एमवी लीला नोरफोक’ के अपहरण की कोशिश को नाकाम करते हुए हमलावरों को खदेड़ कर चालक दल के सभी 21 सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया है जिनमें 15 भारतीय भी शामिल हैं।


Breaking News Update :  नौसेना ने शुक्रवार शाम एक बयान जारी कर बताया कि मालवाहक जहाज से चालक दल के 15 भारतीयों सहित सभी 21 सदस्यों को बचा लिया गया है। नौसेना के मार्कोस कमांडो ने जहाज की तलाशी के बाद पुष्टि की कि सभी हमलावर भाग गये हैं।


नौसेना ने कहा है कि उसकी समय पर की गयी त्वरित कार्रवाई और सख्त चेतावनी के कारण हमलावरों को भागना पड़ा। भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई मालवाहक जहाज के पास पहुंच गया है और उसकी प्रणालियों को फिर से चालू करने में सहयोग कर रहा है।

Indian Space Research Organization : एक और इतिहास रचने के लिए तैयार है इसरो,आइये जानें
मालवाहक जहाज का गुरुवार शाम सोमालिया के तट के करीब अपहरण कर लिया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU