(Breaking Cricket) सूर्य का विस्फोटक शतक, मात्र इतनी गेंदों में बनाए नाबाद 112 रन, श्रीलंका को मिला 229 का लक्ष्य…

(Breaking Cricket)

(Breaking Cricket) सूर्य का विस्फोटक शतक

 

(Breaking Cricket) राजकोट ! भारत ने 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (112 नाबाद) के विस्फोटक शतक के दम पर तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका के सामने 229 रन का लक्ष्य रखा।

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले ओवर में ईशान किशन का विकेट गिरने के बाद राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने मोर्चा संभाल लिया और पावरप्ले में 49 रन जोड़े। त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 35 रन बनाये जबकि उन्हें चमिका करुणारत्ने ने आउट किया।

(Breaking Cricket) सूर्यकुमार जब विकेट पर आये तब भारत का स्कोर 5.5 ओवर में 52/2 था। उन्होंने अपने अंदाज में पारी की रफ्तार बदलते हुए गिल के साथ तीसरे विकेट के लिये 53 गेंदों पर 111 रन की साझेदारी की।

गिल ने 36 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 46 रन बनाये, हालांकि उनके हाथ खोलते ही वानिंदू हसरंगा ने उन्हें बोल्ड कर दिया।

इसके बाद श्रीलंका ने कप्तान हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा को भी चार-चार रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया, लेकिन सूर्य ने विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना तीसरा शतक पूरा किया।

(Breaking Cricket) सूर्यकुमार ने 51 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और नौ छक्के जड़कर 112 रन बनाये। अक्षर पटेल ने अंत में उनका साथ देते हुए नौ गेंदों पर 21 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसकी मदद से भारत ने 20 ओवर में 228 रन बनाये।

श्रीलंंका के लिये दिलशान मदुशंका सबसे महंगे साबित हुए जिन्होंने अपने चार ओवर में दो विकेट लेकर 55 रन दिये। चमिका करुणारत्ने ने चार ओवर में 52 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि कसुन रजिता और हसरंगा को भी एक-एक सफलता हासिल हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU