Breaking-Bijapur वोटिंग के दौरान बीजापुर में नक्सली अटैक , CRPF के सहायक कमांडेंट घायल

Breaking-Bijapur

Breaking-Bijapur भैरमगढ़ के चिह्का गांव के पास हुआ IED ब्लास्ट

घायल सहायक कमांडेंट को इलाज के लिए लाया गया भैरमगढ़ अस्पताल

जवान को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर किया जा रहा रेफर

 

 

 

Breaking-Bijapur बीजापुर !   छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईईडी ब्लास्ट की खबर है.  नक्सली हमले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ  का जवान घायल हो गया है. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान आईइडी ब्लास्ट हुआ.जिसमें सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट घायल हो गए हैं. भैरमगढ़ के चिहका गांव के पास आईडी ब्लास्ट हुआ है.

 

Breaking-Bijapur  वहीं घायल सहायक कमांडेंट को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र 8 विधानसभा क्षेत्रों कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, बस्तर और जगदलपुर को मिलाकर बना है. कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.वहीं बस्तर और जगदलपुर में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.

 

 

वहीं उसूर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में  शेल फटने से सीारपीएफ का एक जवान घायल हो गया है.इसे दुर्घटना बताया जा रहा है. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जवान मतदान केंद्र की सुरक्षा में  तैनात था.

MLA Chaitram Atami विधायक चैतराम अटामी ने सहपरिवार बूथ क्रमांक 47 मझार पारा कासोली में किया मतदान 

बहरहाल छत्तीसगढ़ और बंगाल के कुछ घटनाओं को छोड़ दें तो पूरे देश में शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU