Blood Donation Camp : रक्त दान शिविर में 71 लोगों ने किया रक्तदान महादान

Blood Donation Camp : रक्त दान शिविर में 71 लोगों ने किया रक्तदान महादान

Blood Donation Camp : रक्त दान शिविर में 71 लोगों ने किया रक्तदान महादान

 

Blood Donation Camp : बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा का एकमात्र महाविद्यालय शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में 30 जनवरी को थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों के लिए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव से लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि नगर स्थित व्यापारी पत्रकार पुलिस के

State Youth Festival : राज्य स्तरीय लोकगीत प्रतियोगिता में जमग्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया

Blood Donation Camp : जवान महाविद्यालय छात्र शिक्षक आमजन सबकी सहभागिता से 71 रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान किया गया बता दें यह नवागढ़ कालेज में पहली बार रक्त दान शिविर आयोजन किया गया है जिसको आयोजित करने वाले गणेशु यादव परमेश्वर पात्रे अनमोल गांधी के द्वारा किया गया था जिसमें 71 लोगों ने रक्तदान कर मानवता का उदाहरण

https://jandhara24.com/news/140322/bollywood-actor-siddharth-malhotra/

दिया है सभी रक्तदाताओं को महाविद्यालय प्राचार्य मंगली बंजारा शिविर में आए अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया व बधाई दी गई अंत में बिलसा ब्लड सेंटर रायपुर की टीम ने आयोजक टीम को भी शील्ड व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया सफल आयोजन के लिए अंत में महाविद्यालय नवागढ़ की प्राचार्य मंगली बंजारा ने

सभी रक्तदाताओं को विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया रायपुर से ब्लड टीम को भी धन्यवाद दिया और कहां थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों को हर 15 दिन में रक्त की जरूरत पड़ती है जिसके लिए यह शिविर आयोजित किया गया था इस अवसर पर मुख्य रूप से जिले में 32 बार से अधिक बार रक्तदान कर चुकी समाजसेवी नीतू कोठारी

40 वर्ष से अधिक रक्तदान कर चुके पुलिस के जवान संदीप साहू महाविद्यालय प्राचार्य मंगली बंजारा,महेंद्र साहू,निलम दिपक,निर्मल कुमार,अजय नवरंग,शिखा गेडाम,अजीत चतुर्वेदी,आर्यभट्ट,सी एल बरगाह,बलराम यादव,आयोजक गणेशु यादव,परमेश्वर पात्रे,अनमोल गांधी,सभी ने रक्तदाताओं का भी विशेष आभार व्यक्त किया व रायपुर से बिलसा ब्लड सेंटर की पूरी टीम को धन्यवाद दिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU