Blind slaughter : अंधेकत्ल की गुत्थी 24 घंटे के भीतर में सुलझाने में हसौद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Blind slaughter :

Blind slaughter प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा पति को मौत के घाट
अवैध सम्बन्ध के कारण आरोपियो ने उतारा मौत के घाट

साक्ष्य छुपाने हेतु शव को पानी में फेंक कर गुम होने की गढ़े कहानी

 

Blind slaughter सक्ती ! मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दुकालू राम साहू द्वारा दिनांक 28.03.2023 को अपनी बहू चानेश्वरी साहू एवं अन्य ग्रामीणों के साथ थाना हसौद आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसका बेटा गणेश साहू दिनांक 27.03.23 को रात्रि करीबन 08.30 बजे सफेद रंग के कार में आये व्यक्ति के बुलाने पर उनके साथ घर से कहीं चले गया एवं वापस घर नही आया जिस पर थाना हसौद में गुम इंसान कायम कर जांच कार्यवाही की जा रही थी।

Blind slaughter दिनांक 30.03.2023 को गणेशराम साहू पिता दुकालू राम साहू उम्र 40 साल साकिन गुंजियाबोड़ का शव सोननदी के पानी में तैरता हुआ मिला जिसका मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लेकर मृतक के शव का पीएम कराया गया तथा गवाहों का कथन लेखबद्ध कराया गया। जांच में मृतक गणेशराम साहू की हत्या होना पाए जाने पर थाना हसौद में अपराध क्रमांक 47 / 2023 धारा 302, 201 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक  एम आर अहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर / डभरा बी. एस. खूंटिया के द्वारा आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर उनके कुशल मार्ग दर्शन में विवेचना किया गया विवेचना में पाया गया कि मृतक की पत्नी चानेश्वरी साहू अपने पड़ोस के प्रमोद साहू के साथ फोन से बाते करती थी !

Blind slaughter  जिसकी जानकारी मृतक गणेशराम साहू को होने पर दोनों पति पत्नि आपस में अक्सर लड़ाई झगड़ा होते रहते थे दिनांक 27.03.2023 को रात्रि में चानेश्वरी साहू से मिलने प्रमोद साहू उसके घर आया हुआ था उसी दौरान मृतक गणेशराम साहू उन्हे अपने कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया जिसके कारण उनके मध्य विवाद हो गया !

तब चानेश्वरी साहू अपने प्रेमी प्रमोद साहू के साथ मिलकर गणेशराम साहू के गमछे से बांधकर गला घोट कर हत्या कर दिये एवं साक्ष्य छुपाने हेतु उसके शव तथा उसके मोबाईल को रात्रि में सुनसान होने पर सोन नदी के पानी में फेंक दिये। दोनों मिलकर गणेशराम साहू को एक सफेद रंग के कार में आये व्यक्ति के बुलाने पर घर से कहीं चले जाने एवं वापस नही होने की झूठी कहानी गढ़ कर उनके घर वालों एवं पुलिस वालों को गुमराह किये।

Blind slaughter  आरोपी प्रमोद साहू के कब्जे से मृतक गणेशराम साहू के हत्या करने में प्रयुक्त गमछा एवं आरोपिया चानेश्वरी साहू से मोबाईल को नष्ट करने हेतु उपयोग में लाये गये छोटे सब्बल को जप्त किया गया।

आरोपी प्रमोद कुमार साहू पिता गोवर्धन साहू उम्र 23 साल साकिन गुजियाबोड थाना हसौद जिला सक्ती (छ0ग0) 2 चानेश्वरी साहू पति स्व० गणेश राम साहू उम्र 28 साल साकिन गुजियाबोड थाना हसोद जिला सक्ती (छ0ग0) को दिनांक 31.03.2023 को गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक 01.04.2023 को माननीय न्यायालय पेश किया गया !

अँधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में उप निरीक्षक नवीन पटेल, सउनि जे०के वर्मा, प्र०आर० अनूप खलखो, आर० मिरीश साहू, घनश्याम टडन, घनश्याम पाण्डेय, बृजमोहन नेताम, प्रमोद सोनत, महेन्द्र महेश्वरी. मनोज कोशले, विनोद कटकवार, जयपाल कंवर, शिवगोपाल रात्रे, सहदेव यादव, जयप्रकाश गबेल, रणजीत जांगड़े, खगेश्वर राठौर एवं महिला आरक्षक राजकुमारी खरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU