(Black marketing) शासकीय खाद्य सामग्री की कालाबाजारी करते सरपंच को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा,देखिये Video

(Black marketing) खाद्य सामग्री की कालाबाजारी करते सरपंच को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा

(Black marketing) एमसीबी जिले के वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हरचौका में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सरपंच के द्वारा खुलेआम शासकीय खाद्य सामग्रियों की कालाबाजारी करते हुए सरपंच को ग्रामीणों के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा गया ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है

(Black marketing) आपको बता दें कि भरतपुर विकासखंड के हरचौका के ग्राम पंचायत मैं सरपंच के द्वारा ही किया जा रहा है कालाबाजारी 2022 अक्टूबर माह से जनवरी तक का उचित मूल्य की दुकान पर हितग्राहियों का आया हुआ राशन को सरपंच के द्वारा बेचा गया साथ ही शासकीय राशन से भरी ट्रक से रास्ते से ही चावल की 7 बोरी पिकअप में लोड कर भिजवा दिया गया । लेकिन अब तक सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया कहीं ना कहीं शासन के लोगो का सरपंच के सर पर हाथ होना बताया जा रहा है पूरे मामला छत्तीसगढ़ में एमसीबी जिले के हरचौका में देखा गया जहां उपसरपंच के द्वारा सीधे आरोप सरपंच के ऊपर लगाया जा रहा है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान को सही रूप से नहीं चलाया जाता है हितग्राहियों का आया हुआ शासन से खाद्य सामग्री को सरपंच दबा कर रख लेती है हितग्राही ग्रामीणों को सरपंच के द्वारा बोला जाता है कि अब तक राशन नहीं आया है आने पर दिया जाएगा जहां रास्ते में ही शासकीय खाद्य सामग्री से भरा ट्रक को एक ग्रामीण के द्वारा पकड़ा गया ग्रामीण का कहना है कि मैं अपने काम से बैंक जा रहा था जहां चावल से लगा हुआ ट्रक घुघरी और माडी़सरई के बीच में ट्रक क्रमांक एमपी 18 के 4773 जंगल में खड़ा था जो कि एक पिकअप मैं 6से 7 बोरी चावल लोड किया और चला गया आप खुद देख सकते हैं किस प्रकार का कालाबाजारी खुलेआम किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU