Black Marketing : राशन दुकानों में कालाबाजारी, मनीष पांडे के नेतृत्व में पोस्टकार्ड अभियान शुरू…पढ़े पूरी खबर

Black Marketing : राशन दुकानों में कालाबाजारी, मनीष पांडे के नेतृत्व में पोस्टकार्ड अभियान शुरू

Black Marketing : राशन दुकानों में कालाबाजारी, मनीष पांडे के नेतृत्व में पोस्टकार्ड अभियान शुरू

 

– सैकड़ों लोगों ने अभियान में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
– मुख्यमंत्री को हस्ताक्षरित पोस्टकार्ड देकर की जाएगी कार्रवाई की मांग

– दोषी कांग्रेसी पार्षदों का निर्वाचन शून्य करने की मांग
– कार्रवाई नहीं होने पर किया जाएगा जनआंदोलन

रमेश गुप्ता
 Black Marketing : भिलाई । खुर्सीपार क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में कांग्रेस पार्षदों द्वारा गरीबों के राशन की कालाबाजारी के विरोध में आज पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत की गई। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनीष पाण्डेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज वार्ड 44 लक्ष्मीनारायण

https://jandharaasian.com/web-story-paurshpur-2/

 Black Marketing : नगर में लोगों का समर्थन जुटाया। भारी संख्या में लोगों ने इस अभियान में अपना हस्ताक्षर कर समर्थन देते हुए राशन न मिल पाने की बात को स्वीकारा और राशन चोरों पर आक्रोश जताया।

श्री पाण्डेय ने बताया कि यह भिलाई का दुर्भाग्य है कि अब कांग्रेसी नेताओं द्वारा यहां पर खुलेआम गरीबों के राशन की चोरी की जा रही है। विधायक के संरक्षण में नगर निगम के निर्वाचित पार्षद नियम विरूद्ध शासकीय राशन दुकान का संचालन भी कर रहे हैं और गरीबों के हक के राशन की

कालाबाजारी भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गरीबों की हक की लड़ाई के लिए पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत आज लक्ष्मीनारायण नगर वार्ड से की गई। जहां लोगों द्वारा कांग्रेसी पार्षदों की चोरी की हस्ताक्षरयुक्त शिकायत मुख्यमंत्री को भेजकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की जायेगी।

नियम विरूद्ध दुकानों का संचालन कर रहे कांग्रेसी पार्षदों का निर्वाचन शून्य किया जाये और अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जाये। दोषियों पर कार्रवाई न होने पर कार्यकर्ताओं के साथ जनआंदोलन किया जायेगा।

CG Jagdalpur Bastar Big News : छत्तीसगढ़ बस्तर की बेटी के हाथ लगी एक और बड़ी उपलब्धि, मशहूर म्यूजिक कंपोजर के एल्बम के लिखे गाने

सत्ता का प्रभाव दिखाकर बंद किया लोगों का मुंह
श्री पाण्डेय ने बताया कि वार्ड में लोगों से मिलने के दौरान यह मालूम हुआ कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा उन्हें सत्ता का प्रभाव दिखाकर डराया जाता है, जिसके चलते लोग शिकायत नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि यह गरीब परिवारों के हक की बात है और उसमें कांग्रेसी पार्षदों की यह करतूत निंदनीय

है। लोग स्वयं बता रहे हैं कि दुकानें महीनों से नहीं खुली, जबकि ट्रकों में भरकर राशन सामानों को यहां से रात को ले जाया जाता रहा है। गरीबों के हक का राशन ये कांग्रेसी पार्षद डकार रहे हैं, जनता इन्हें बिल्कुल माफ नहीं करेगी।

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व पार्षद जयशंकर चौधरी, जोगिंदर शर्मा, प्रकाश यादव, अजीत सिंह, सिद्धू मेश्राम, श्रीनिवास सीनू, पवन यादव, सोनू

शर्मा, नील मानिकपुरी, बाबू, शैलेश शर्मा, पवन भारद्वाज, प्रहलाद, लोकेश, गोपी, हितेश, नीलू, नवीन, कोटेश्वर राव, नरेश यादव, सुनील गौतम, प्रतीक चौधरी, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU