BJP : भाजपा नेताओं ने कहा दिल्ली से बड़ा है छग का शराब घोटाला

BJP

BJP  भाजपा ने दिया महाधरना

BJP  नारायणपुर -प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर भाजपा जिला नारायणपुर के द्वारा नगर पुराना बसस्टैंड मे छतीसगढ़ मे 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले को लेकर राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ महाधरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया।

इस दौरान भाजपा जिला संगठन प्रभारी भरत मटियारा, विधानसभा प्रभारी मनोज जैन, कार्यकारी भाजपा जिलाध्यक्ष रतन दुबे व भाजपा नेता गौतम गोलछा ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए जिलाध्यक्ष कहा की आप सभी लोग दिल्ली सरकार के शराब घोटाले से भलीभांति वाकिफ हैं !

अब छत्तीसगढ़ में इससे भी बड़ा घोटाला उजागर हुआ है, जो कि 2 हजार करोड़ से भी ज्यादा का है। आगे उन्होंने कहा की कोर्ट में ईडी ने तथ्य प्रस्तुत किये, इसके बाद कोट ने इन्वेस्टिगेशन के लिए अनवर ढेबर को 14 दिन की रिमांड पर ईडी के हवाले कर दिया। ईडी ने जो कोर्ट में जानकारी दी है, 2019 से 2022 तक आबकारी विभाग में जमकर लूट मचाने वाला भ्रष्टाचार हुआ है।

अनवर ढेबर किसी सरकारी पद मे न होते हुए भी अपने भाई एजाज ढेबर व एक अन्य भाई के साथ सिंडिकेट चला रहा था, और छत्तीसगढ़ की सभी सरकारी शराब दुकानों को संचालित भी कर रहा था। हर सरकारी दुकान से 30 से 40 प्रतिशत अवैध शराब बेची जा रही थी, जिसके लिए बाकायदा डुप्लीकेट होलोग्राम व बोतलों का इस्तेमाल किया जा रहा था।

इसके अलावा अंग्रेजी शराब व देशी शराब में प्रति बोतल कमीशन फिक्स किया गया था, जिसकी वसूली अनवर ढेबर का सिंडिकेट कर रहा था।ये ईडी द्वारा दी गयी प्राथमिक जानकारी है, इन्वेस्टिगेशन के बाद और भी चौकाने वाले है । यह मामला उजागर होने के बाद राज्य सरकार की असलियत जनता के सामने सामने आ चुकी है।

Magarlod latest news : 12वी बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर छात्र ऋषभ सोनी ने बढ़ाया मेघा का गौरव , कलेक्टर ने किया छात्र को सम्मानित

सभा का सफल संचालन भाजपा जिलामहामंत्री संजय नंदी व आभार मंडल अध्यक्ष प्रभूनाथ देवांगन ने किया। इस अवसर पर भाजपा नेता जयप्रकाश शर्मा, संजय तिवारी, सोनू कोर्राम, प्रताप मंडावी, पंकज जैन, सुदीप झा, जैकी कश्यप, अख्तर अली, मनोज चालकी,नरेन्द्र मेश्राम, राकेश कावड़े,बबीता ठाकुर, केसर निषाद, जयबती कचलाम सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU