Birsa Munda : बिरसा मुंडा की शहादत दिवस पर गोंडवाना युवा प्रभाग ने दी श्रद्धांजलि

Birsa Munda :

Birsa Munda समाज के नेताओ,अधिकारी कर्मचारियों ने नही ली सुध

Birsa Munda चारामा। गोंडवाना युवा प्रभाग ब्लॉक चारामा ने दरगहन में स्थापित धरती आभा क्रांतिकारी सूर्य बिरसा मुंडा की स्टैच्यू पर पहुंचकर गोंडवाना युवा प्रभाग के युवाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। उनके योगदान को याद करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष असवन कुंजाम ने कहा कि बिरसा मुंडा आदिवासियों के भगवान की तरह पूजे जाते हैं.

उनका पूरा जीवन आदिवासी बंधुओं के उत्थान के लिए समर्पित था. अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन के लिए भी उन्होंने आदिवासी बंधुओं को प्रेरित किया। अंग्रेजों के अत्याचार के विरुद्ध निरंतर आंदोलन किए। बिरसा मुंडा एक युवा स्वतंत्रता सेनानी और एक आदिवासी नेता थे। उन्‍हें 19वीं सदी के अंत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक सशक्‍त विद्रोह के लिए याद किया जाता है, जिससे अंग्रजी हुकूमत खार खाती।

जिन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई में आदिवासियों को अंग्रेजो के विरुद्ध लड़ने के लिए प्रेरित किया। आदिवासी लोग इनको बिरसा भगवान भी कहा करते है। इनकी शाहदत 9 जून 1900 में रांची की सेंट्रल जेल में हुई।

वहीं युवाओं के अलावा समाज के अन्य वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों किसी ने भी उनके स्टेचू पर जाने क्यों की पूजा अर्चना करने की सुध तक नहीं ली क्षेत्रीय विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी के द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 10:00 स्टेचू पर पहुंचकर आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की माल्यार्पण किया उन्हें प्रणाम किया उनसे आशीर्वाद लिया, उपस्थित सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी उनकी पूजा-अर्चना की ने बना कर आशीर्वाद लिया, जिसके बाद किसी भी आदिवासी समाज के नेता पदाधिकारी अधिकारी कर्मचारी महिला वर्ग किसी ने भी आबा बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पहुंचने की या उनकी पूजा-अर्चना करने तक नहीं की।

voter awareness : युवाओं को किया गया मतदान के प्रति जागरूक

युवा प्रभाग के द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 10:00 बजे के बाद अपने कुछ चार पांच कार्यकर्ताओं के द्वारा पहुंचकर उनकी पूजा अर्चना की आशीर्वाद लिया हालांकि युवा प्रभाग के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने समाज के सभी बड़े नेताओं , अधिकारी कर्मचारियों और भी अन्य नेताओं को फोन कर पूजा-अर्चना में शामिल होने के लिए फोन लगाया, लेकिन किसी भी अधिकारियों कर्मचारियों नेताओं का या जनप्रतिनिधियों का जवाब नहीं आया, किसी ने फोन नहीं उठाया, किसी ने फोन उठाया तो ,व्यस्त होने के कारण होने की बात कही,तो किसी ने अधिक गर्मी होने के कारण नहीं आने की बात भी कह दी। यहां तक कि चारामा में रहने वाले स्थानीय अधिकारी कर्मचारी नेता गणों को भी इतनी फुर्सत नहीं रही, कि वह उनके प्रतिमा स्थल पर पहुंच सके, जबकि यही अधिकारी कर्मचारी नेता हर एक छोटे-छोटे मुद्दों पर इन्ही के नाम पर और समाज के नाम पर बड़ी-बड़ी नेतागिरी करते हैं, बड़े-बड़े संविधान की बात करते हैं, लेकिन संविधान की रक्षा करने वाले, समाज की रक्षा करने वाले ,समाज के लोगों के लिए अपना बलिदान देने वालों के लिए इन नेताओं के पास अधिकारी कर्मचारी के पास वक्त नहीं रहा। हालांकि युवा प्रभाग न अपनी जिम्मेदारी पूर्णतः निभाई।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष असवन कुंजाम, देवेंद्र मंडावी ब्लॉक उपाध्यक्ष, गौतम कावड़े क्षेत्रीय अध्यक्ष खरथा, संतु नरेटी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लखनपुरी, संदीप सेवता, नवीन मंडावी, लक्ष्मण कोर्राम आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU