Bilaspur Leader of Opposition मंत्री टीएस सिंहदेव के भाजपा प्रवेश के अटकलों पर बड़ा बयान, देखिये VIDEO

Bilaspur Leader of Opposition प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर सरकार ने  किया वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में अध्ययन दल का गठन 

Bilaspur Leader of Opposition बिलासपुर !  नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश में शराबबंदी, भाजपा के रुख और मंत्री टीएस सिंहदेव के भाजपा प्रवेश के अटकलों पर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही चंदेल ने शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के लिए सरकार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में अध्ययन दल का गठन किया है। अध्ययन दल ने कुछ राज्यों का पहले दौरा किया अब बिहार और मिजोरम का भी दौरा कर रहे हैं।

Bilaspur Leader of Opposition लेकिन अब सरकार के ही कार्यकाल का सवा चार साल बीत गया है। ऐसे में सरकार को साफ करना चाहिए कि वह पूर्ण शराबबंदी कब करेंगे। सरकार ने पूर्ण शराबबंदी का वायदा अपने घोषणापत्र में किया था। लेकिन दुर्भाग्य है कि इस कमेटी की कोई समय सीमा तय नहीं है। अब सरकार के ही विदाई का समय आ गया है मात्र 6 महीने बचे हैं।

अक्टूबर के पहले सप्ताह में आचार संहिता लग जाएगा, दो-तीन महीने पहले लोग सुनना बंद कर देंगे तो कमेटी का क्या होगा जब सरकार की ही विदाई का समय आ जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार शराबबंदी करने के मूड में नहीं है। जनता के साथ केवल और केवल धोखा किया जा रहा है, झूठा वादा किया जा रहा है। विधानसभा चल रहा है ऐसे में मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए, शराबबंदी को लेकर क्या होगा।

Bilaspur Leader of Opposition आगे उन्होंने कहा कि, इस बजट में उम्मीद थी शराबबंदी की घोषणा करेंगे, लेकिन शराबबंदी की उन्होंने चर्चा भी नहीं की। आगे नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि, घोषणापत्र बनाते समय भाजपा इसका अध्ययन करेगी, विचार विमर्श करेगी। घोषणा पत्र की टीम, नेता जनप्रतिनिधि इस पर विचार मंथन के बाद तय करेंगे, शराबबंदी को लेकर भाजपा का रुख क्या होगा।

आगे नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री सिंहदेव के भाजपा में शामिल होने के अटकलों के सवाल पर कहा कि, समय काल परिस्थितियों के आधार पर निर्णय होता है। बाबा अभी किधर जाएंगे, बाबा अभी संशय में है, मंथन कर रहे हैं। उधर जाऊं किधर जाऊं अपने गुरुओं से पूछ रहे हैं। लेकिन कोई ना कोई स्टेप चुनाव के पहले उठेगा यह हमारा आंकलन कहता है।

आगे उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के अंदर अंतर्विरोध बढ़ने वाला है, असंतोष की चिंगारी सुलग रही है,जो चुनाव से पहले लावा बनकर फूटेगा।

 

बाइट: नारायण चंदेल,(नेता प्रतिपक्ष छ.ग. विधानसभा )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU