Bilaspur latest news तखतपुर नगर पालिका में जमकर हंगामा, अध्यक्ष के केबिन और नेम प्लेट में पोत दिया कालिख, देखिये Video

Bilaspur latest news

Bilaspur latest news तखतपुर नगर पालिका में जमकर हंगामा

Bilaspur latest news  बिलासपुर !  तखतपुर नगर पालिका में आज जमकर हंगामा हुआ। नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष भाजपा पार्षद ने निगम कार्यालय और अध्यक्ष के केबिन और नेम प्लेट में कालिख पोत दिया। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष कार्यालय में धरने पर भी बैठ गए। इधर इस विरोध और हंगामे के बाद नगर पालिक सीएमओ ने मामले की शिकायत तखतपुर थाने में दर्ज कराई है। जिसपर तखतपुर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पार्षद ईश्वर देवांगन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित लोक संपत्ति अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Bilaspur latest news दरअसल, तखतपुर नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष भाजपा पार्षद ईश्वर देवांगन नगर पालिका में व्याप्त अनियमितता और क्षेत्र के समस्याओं को लेकर आंदोलनरत हैं। समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने 9 सूत्रीय मांगों के साथ अधिकारियों को शिकायत और ज्ञापन सौंपा था और दो दिन में समस्याओं के निराकरण का मांग किया था। लेकिन उसके बावजूद समस्याओं के निराकरण के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था।

इसी से आक्रोशित होकर आज वे नगर पालिका ऑफिस पहुंचे। यहां पहले वे नगर पालिका सीएमओ के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे, जिसके बाद उन्होंने निगम कार्यालय और अध्यक्ष के केबिन और नेम प्लेट पर कालिख पोत दिया। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि, सार्वजनिक स्थलों का रखरखाव, लंबित निर्माण कार्य, नियम को दरकिनार कर सलाहकार समिति का गठन, परिषद की सामान्य सभा आयोजित न करने, पूर्व में पारित 400 हितग्राहियों के पेंशन व राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि में विलंब और सफाई व्यवस्था सहित 9 बिंदुओं पर शिकायत दिया है। लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे क्षेत्र की जनता का हित प्रभावित हो रहा है, लोग परेशान हैं।

Bilaspur latest news नगर पालिका के अधिकारी और प्रतिनिधि इसपर कोई पहल नहीं कर रहे हैं। जिसके विरोध में उन्होंने नगर पालिका कार्यालय में कालिख पोता है। कार्यालय में कालिख पोतने के बाद तखतपुर नगर पालिका की राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष और पार्षदों ने मामले में नेता प्रतिपक्ष पर कार्रवाई की मांग की है। इधर नगर पालिका सीएमएचओ की शिकायत पर तखतपुर पुलिस ने मामले में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पार्षद ईश्वर देवांगन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित लोक संपत्ति अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

बाइट: ईश्वर देवांगन ( नेता प्रतिपक्ष, भाजपा पार्षद तखतपुर)

बाइट: मुन्ना श्रीवास ( सचिव जिला कॉंग्रेस, गुलाबी कुर्ता)

बाइट: एस आर साहू (थाना प्रभारी तखतपुर)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU