Bilaspur Latest News कृषि महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस

Bilaspur Latest News

राजकुमार मल

Bilaspur Latest News  एनसीसी इकाई की पहल

Bilaspur Latest News  बिलासपुर – बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बिलासपुर की एनसीसी इकाई द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ.एन.के. चौरे ने एनसीसी कैडेट्स को कैंसर होने के कारण व बचाव के तरीकों से अवगत कराया l

Bilaspur Latest News अपने उद्बोधन में डॉ. चौरे ने बताया की रसायन युक्त खाद्य पदार्थों के अत्यधिक सेवन से बचे एवं सप्ताह में एक दिन उपवास के नियम का पालन करें। एनसीसी अधिकारी डॉ.(लेप्टिनेंट) रोशन परिहार ने कैडेट्स को इम्यून सिस्टम को बेहतर रखने के लिए लाइफस्टाइल सुधारने के विषय में विस्तार से समझाया और कैंसर के प्रति आमजन को सजग व जागरूक करने की बात पर बल दिया।

Bilaspur Latest News रैली का नेतृत्व सीनियर अण्डर ऑफिसर विवेक तथा जूनियर अण्डर ऑफिसर वैदेही देवांगन ने किया। रैली में कैडेट्स गोपेश, पूर्विका, मनीषा, पल्लवी, सरोजनी, केशव, रितेश, रूपेश, बंटी, प्रताप, कुलदीप, अभिषेक, निलेश, निकेश,गीतेश, दामिनी, सृष्टि, संजना, रेणुका, आकृति, सुष्मिता व नॉन एनसीसी स्टूडेंट्स भी शामिल थे। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक द्वारा कैंसर से बचने का संदेश आम नागरिकों को दिया l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU