(Bilaspur chit fund) फिर से खुलने वाली है बिलासपुर में चिटफंड मामलों की फाइलें, देखिये Video

(Bilaspur chit fund)

(Bilaspur chit fund) पुलिस ने फरार 33 आरोपियों को किया है आइडेंटिफाई

(Bilaspur chit fund) बिलासपुर ! बिलासपुर में चिटफंड मामलों की फाइल फिर से खुलने वाली है। पुलिस चिटफंड के दर्ज प्रकरणों की फाइल खोलने जा रही है। थानावार टीमों का गठन कर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और कंपनियों के संपत्तियों का ब्यौरा तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने दर्ज प्रकरणों में फरार 33 आरोपियों को आइडेंटिफाई भी किया है।

(Bilaspur chit fund) दरअसल, अत्यधिक लाभ कमाने का झांसा देकर चिटफंड कंपनियों ने प्रदेश में लोगों को जमकर चूना लगाया है। बिलासपुर जिले में भी चिटफंड कम्पनियों के झांसे में आकर हजारों लोग इसके शिकार हुए हैं। सरकार ने इसकी समीक्षा करते हुए चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

(Bilaspur chit fund) जिसके बाद बिलासपुर पुलिस एकबार फिर चिटफंड कंपनियों की फाइल खोलने जा रही है। जिले के अलग -अलग थानों में चिटफंड के करीब 22 प्रकरण दर्ज हैं। जिसमें कम्पनी से जुड़े 65 आरोपियों को आइडेंटिफाई किया गया है। इसमें 32 डायरेक्टर पहले गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन कंपनी से जुड़े 33 आरोपी अब भी फरार हैं।

लिहाजा चिटफंड से संबंधित दर्ज मामलों का फाइल फिर से खोला जा रहा है। ताकि दर्ज प्रकरणों के समीक्षा के साथ फरार आरोपियों का गिरफ्तारी और कंपनियों के संपत्तियों का पहचान किया जा सके। इसके लिए थानावार टीमों का गठन किया गया है। टीमें फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, दूसरे जेल में निरूद्ध आरोपियों के प्रोडक्शन वारंट जारी करने और कंपनी के संपत्तियों का पहचान कर प्रकरणों के निराकरण का काम करेंगी।

(Bilaspur chit fund)  एसपी ने बताया कि दर्ज प्रकरणों में आरोपी आइडेंटिफाई हैं। कंपनी से जुड़े कुछ आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनसे करोड़ों की संपत्ति की भी जानकारी मिली है। लेकिन करीब 33 आरोपी अब भी फरार हैं, जिनके गिरफ्तारी के लिए थानावार टीमों का गठन कर गिरफ्तारी और नई संपत्तियों की पहचान कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है की जीएन गोल्ड, बीएन गोल्ड, निर्मल इंफ्राहोम सहित अन्य कई चिटफंड कंपनियों ने जिले में लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है। कंपनी से जुड़े कई डायरेक्टर फिलहाल जेल की हवा भी खा रहे हैं।

बाइट: संतोष सिंह (एसपी बिलासपुर)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU