Bilaspur Breaking : हवाई सेवा के नाम पर बिलासपुर के साथ छलावा

Bilaspur Breaking

Bilaspur Breaking हवाई सेवा के नाम पर बिलासपुर के साथ छलावा

Bilaspur Breaking बिलासपुर ! बिलासपुर के साथ लगातार हवाई सेवा के नाम पर छलावा किया जा रहा है। विमानन कंपनियां अपनी मनमानी पर उतारू है। पहले भोपाल बिलासपुर और अब इंदौर बिलासपुर की फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। यही नहीं दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के किराए में भी बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का कहना है कि केंद्र व विमानन कंपनियां जानबूझकर बिलासपुर के साथ साजिश कर रही है। ताकि महंगे किराए के साथ यात्री संख्या में कमी का हवाला देकर दिल्ली की फ्लाइट को भी बंद किया जा सके। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने हवाई सुविधा बढ़ाने की मांग के साथ विमानन मंत्रालय और विमानन कंपनी के खिलाफ मामले में कैंडल मार्च और बिलासपुर बंद भी कर चुकी है।

बावजूद इसके हवाई सुविधा में विस्तार नहीं होता नजर आ रहा है। समिति के सदस्य सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उड़ान सेवा में जगदलपुर बिलासपुर से सुविधाएं खत्म की जा रही है। राज्य सरकार हवाई सुविधाओं के लिए क्या कदम उठा रही है।ये देखने वाली बात है। छत्तीसगढ़ में 11 में 9 सांसद भाजपा के है बावजूद इसके केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से हवाई सुविधा के नाम पर छलावा करती आ रही है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर के होने के बाद भी बिलासपुर हवाई सुविधा में विस्तार नहीं होना कमजोर नेतृत्व को दर्शाता है।

बाइट: सुदीप श्रीवास्तव( हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU