Bilaspur Breaking बड़ी संख्या में मितानिनों ने CMHO कार्यालय का किया घेराव, देखिये Video

Bilaspur Breaking

Bilaspur Breaking उग्र आंदोलन  की चेतावनी

Bilaspur Breaking  बिलासपुर !   जिले की मितानिनों ने बड़ी संख्या में CMHO कार्यालय का घेराव कर दिया।घेराव करने पहुंची मितानिनों ने जमकर नारेबाजी भी की और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग करती रहीं। इस दौरान मितानिन ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गईं। करीब 1 घंटे के प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी मांगों को लेकर CMHO को ज्ञापन सौंपा और मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी भी दी है।

Bilaspur Breaking मितानिनों ने बताया कि मितानिन दावा प्रपत्र में 75 प्रतिशत राज्यांश राशि जोड़ने, कोरोना काल में कार्य का बकाया भुगतान राशि देने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे हुए हैं।बीते 6 माह से राशि का भुगतान नहीं किया गया है।जिसके कारण उन्हें परिवार चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलनरत मितानिनो का कहना है। कोरोना काल में मितानिन अपनी जान जोखिम में डालकर घर घर सर्वे कर रहे थे। लेकिन, आज काम होने के बाद उन्हें ही अपने मेहनत की राशि से वंचित किया जा रहा है। वही इस मामले पर सीएमएचओ अनिल श्रीवास्तव ने जल्द ही मितानिनो को बकाया राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया है।

बाइट: उषा सिंह(मितानिन,साड़ी में)

बाइट: भारती (मितानिन,पीले शूट में)

बाइट: अनिल श्रीवास्तव (CMHO,बिलासपुर)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU